Toll Tax New Rate: हाईवे पर टोल हुआ महंगा, आज आधी रात से किया जाएगा लागू, यहां देखें सभी वाहनों के टैक्स रेट
Toll Tax New Rate प्रयागराज से वाराणसी और कौशांबी से प्रतापगढ़ जाने का सफर मंहगा हो गया है। बताया गया है कि टोल टैक्स में छोटे वाहन जैसे कार व अन्य पर पांच से सात रुपये प्रति किलोमीटर और भारी वाहनों से 25 से 30 रुपये प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। कानपुर-प्रयागराज हाईवे के बीच सर्वाधिक टोल टैक्स बढ़ाया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोतरी कर दी है। टैक्स बढ़ाने की अनुमति मुख्यालय से मिल गई है। अब दो जून यानी रविवार रात 12 बजे से इसे लागू कर दिया जाएगा। हालांकि कुछ स्थानों पर तीन जून को आधी रात से वाहन स्वामियों से नई दर से टोल टैक्स वसूला जाएगा।
इस तरह अब प्रयागराज से वाराणसी और कौशांबी से प्रतापगढ़ जाने का सफर मंहगा हो गया है। बताया गया है कि टोल टैक्स में छोटे वाहन जैसे कार व अन्य पर पांच से सात रुपये प्रति किलोमीटर और भारी वाहनों से 25 से 30 रुपये प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है। कानपुर-प्रयागराज हाईवे के बीच सर्वाधिक टोल टैक्स बढ़ाया है।
इसे भी पढ़ें-लग्जरी गाड़ी से चोरी कर रहे थे बकरी, चाचा-भतीजे ने दौड़ाया तो कर दिया हमला, एक की मौत
इसमें कार से जाने पर फतेहपुर के बड़ौरी टोल प्लाजा में 55 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 40 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। सबसे कम पांच रुपये टोल कानपुर देहात के बाराजोरी, अनंतराम, चमारी (उकासा) और उन्नाव-रायबरेली हाईवे के अकवाबाद टोल प्लाजा पर बढ़ाया गया है।
इसे भी पढ़ें-मां की इस चाल से बेटे-बहू हुए चित्त, एक गलती की दे दी ऐसी सजा, जिसने सुनी उसने कहा- सही किया
एनएचएआइ ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे के चकेरी से कौशांबी के कोखराज तक 145.066 किलोमीटर फोरलेन सड़क को सिक्सलेन करने का निर्णय लिया था। वर्ष 2019 में निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पांच साल से टोल टैक्स नहीं बढ़ाया था। वर्ष 2019 से कार से एक तरफ के सफर पर बड़ौरी टोल प्लाजा में 70 रुपये और कटोघन टोल प्लाजा में 55 रुपये देने पड़ते थे।
वहीं, 24 घंटे के अंदर वापसी पर बड़ौरी टोल में 105 रुपये और कटोघन टोल में 85 रुपये लगते थे। अब एनएचएआइ ने कार से एक तरफ के सफर का टोल बड़ौरी प्लाजा में 78.57 प्रतिशत बढ़ाकर 125 रुपये कर दिया है, जबकि 24 घंटे में वापसी पर 76.19 प्रतिशत बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है।
इसी तरह कटोघन में 72.73 प्रतिशत बढ़ाकर 95 रुपये, जबकि 24 घंटे में वापसी पर 70.59 प्रतिशत बढ़ाकर 145 रुपये कर दिया है। बस, ट्रक, टू एक्सल, थ्री-एक्सल, फोर-सिक्स एक्सल और सेवन एक्सल से अधिक भार वाले व्यावसायिक वाहनों की टोल दरें भी बढ़ाई गईं हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।