Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: मां की इस चाल से बेटे-बहू हुए चित्‍त, ए‍क गलती की दे दी ऐसी सजा, जिसने सुनी उसने कहा- सही किया

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 10:54 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक परिवार में बहूू-बेटे मिलकर महिला को परेशान करने कर रहे थे। हर रोज किसी न किसी बात को लेकर तीनों में लड़ाई झगड़ा चलता रहता था। इससे परेशान होकर महिला ने ऐसा दांव चला कि बहू-बेटे चारों खाने चित्‍त हो गए। पूरा मामला जानने के लिए नीचे खबर प‍ढ़‍िए

    Hero Image
    महिला का आरोप है कि उसका बेटा शराब का आदी है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दरियाबाद मुहल्ले में रहने वाली बुजुर्ग गीता देवी ने अपने बेटे पंकज गुप्ता को चल-अचल संपत्ति से बेदखल करने के बाद मकान को दान कर दिया। आरोप है कि इससे नाराज बेटे-बहू ने कई युवकों के साथ महिला से मारपीट करते हुए घर से सामान गायब कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इससे परेशान पीड़िता गीता देवी बेटे पंकज, बहू नीतू, एक अज्ञात महिला व आठ युवकों के खिलाफ अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला का आरोप है कि उसका बेटा शराब का आदी है। उसके साथ मारपीट करता है और जुआरी किस्म का है। उसकी हरकतों से तंग आकर चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में स्टोर डिपो के दो अधिकारियों व चार कर्मचारियों के घर CBI का छापा, इस मामले को लेकर हुई कार्रवाई

    इसके बाद अपना मकान इमली टोला निवासी संतोष कुमार के नाम रजिस्टर्ड दानपत्र निष्पादित किया। बुजुर्ग महिला संतोष के घर पर ही रहती है। यह भी आरोप है कि करीब पांच दिन पहले बेटा, बहू व अन्य लोग ताला तोड़कर मकान में घुस गए।

    इसे भी पढ़ें-तेज हवा से कुछ राहत, अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश की उम्मीद

    महिला जब वहां पहुंची और पूछताछ शुरू की अभद्रता की। तब उसने पुलिस को बुला लिया। शाम को पुलिस ने छोड़ दिया तो आरोपितों ने घर में घुसकर गीता देवी से मारपीट की। साथ ही संतोष कुमार की हत्या करने और फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी।