Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गोरखपुर में लग्‍जरी गाड़ी से चोरी कर रहे थे बकरी, चाचा-भतीजे ने दौड़ाया तो कर दिया हमला, एक की मौत

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 10:16 AM (IST)

    उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां लग्‍जरी गाड़ी से देर रात बदमाश बकरी चुरा रहे थे। इसकी जानकरी मालिक हो गई। मलिक अपने भतीजे के साथ उन्‍हे दौड़ा लिया। बदमाश कुछ दूर भागे और फ‍िर गाड़ी रोक दी। बदमाशों ने धारदार हथ‍ियार से दोनों पर हमला कर दिया। इस घटना में एक की मौत हो गई।

    Hero Image
    पुलिस सीसी कैमरे से गाड़ी और उस पर सवार आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

    जागरण संवाददाता, हरपुर-बुदहट। थाना क्षेत्र के पचौरी में शुक्रवार की रात बोलेरो से बकरी लादकर भाग रहे चोरों का पीछा कर रहे चाचा-भतीजे पर धारदार हथियार से हमला हुआ। उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाते समय भतीजे की मौत हो गई। पचौरी निवासी लक्ष्मण की तहरीर पर हरपुर-बुदहट पुलिस ने शनिवार को अज्ञात बोलेरो सवार के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पचौरी निवासी लक्ष्मण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात उनका बेटा अखिलेश, बड़े भाई अंबिका और छोटा भाई शत्रुध्न अगल-बगल सो रहे थे। रात तीन बजे उनके मकान के बगल में स्थित छोटे भाई के मकान के पास बोलेरो सवार गाड़ी खड़ी कर दरवाजे से बकरी लादने लगे।

    इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में स्टोर डिपो के दो अधिकारियों व चार कर्मचारियों के घर CBI का छापा, इस मामले को लेकर हुई कार्रवाई

    बकरियों के चिल्लाने पर उनके भाई शत्रुध्न और बेटा अखिलेश की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाया तो चोर गाड़ी लेकर भागने लगे। बेटा और छोटा भाई बाइक से उनका पीछा करने लगे। रामनगर सूरस काली माता मंदिर पुलिया से 100 मीटर आगे जाकर चोरों ने गाड़ी रोक दी।

    इसे भी पढ़ें-तेज हवा से कुछ राहत, अगले तीन दिन तक आंधी-बारिश की उम्मीद

    नीचे उतरकर धारदार हथियार से चारों ने बेटा और भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बेटे के गर्दन और सीने में गंभीर चोटें आई थी।

    सीओ गीडा ने बताया कि तहरीर के आधार पर हरपुर-बुदहट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आसपास लगे सीसी कैमरे से बोलेरों और उस पर सवार आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।