Prayagraj News: सड़क किनारे गड्ढे में लोगों ने देखा कुछ ऐसा कि फैल गई सनसनी; आनन-फानन में बुलाई पुलिस फोर्स
सड़क किनारे कटा मिला हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास तलाश किया गया लेकिन किसी का शव वहां नहीं मिला है। पुलिस ने अंगों को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी व्यक्ति की हत्या की गई है। शव की पहचान न हो सके इसके लिए हत्यारों ने मृतक के शरीर के कई टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को जगह-जगह फेंक दिया होगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बहरिया के केवटा बांध के पास सड़क किनारे गड्ढे में किसी व्यक्ति का मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने हाथ व पैर कटा देखा तो खलबली मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची बहरिया पुलिस ने छानबीन की और फिर कटे हाथ-पैर को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
केवटा बांध के पास का क्षेत्र सूनसान रहता है। मंगलवार सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो सड़क किनारे गड्ढे में कटा हुआ हाथ व पैर देखा। इसकी जानकारी होते ही आस-पास के गांव के लोग पहुंचे। कुछ ही देर में बहरिया थाना प्रभारी रणविजय सिंह आ गए।
जांच पड़ताल की जा रही
जांच पड़ताल की गई। शरीर के शेष अंगों की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी रणविजय सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।