Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: सड़क किनारे गड्ढे में लोगों ने देखा कुछ ऐसा कि फैल गई सनसनी; आनन-फानन में बुलाई पुलिस फोर्स

    Updated: Tue, 18 Jun 2024 01:03 PM (IST)

    सड़क किनारे कटा मिला हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास तलाश किया गया लेकिन किसी का शव वहां नहीं मिला है। पुलिस ने अंगों को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी व्यक्ति की हत्या की गई है। शव की पहचान न हो सके इसके लिए हत्यारों ने मृतक के शरीर के कई टुकड़े कर दिए और इन टुकड़ों को जगह-जगह फेंक दिया होगा।

    Hero Image
    मानव अंगों के टुकड़े मिलने से सनसनी। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बहरिया के केवटा बांध के पास सड़क किनारे गड्ढे में किसी व्यक्ति का मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने हाथ व पैर कटा देखा तो खलबली मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची बहरिया पुलिस ने छानबीन की और फिर कटे हाथ-पैर को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केवटा बांध के पास का क्षेत्र सूनसान रहता है। मंगलवार सुबह ग्रामीण उधर से गुजरे तो सड़क किनारे गड्ढे में कटा हुआ हाथ व पैर देखा। इसकी जानकारी होते ही आस-पास के गांव के लोग पहुंचे। कुछ ही देर में बहरिया थाना प्रभारी रणविजय सिंह आ गए।

    Read Also: UP News: एक गोपनीय रिपोर्ट के बाद संभल एसपी ने लिया ऐसा एक्शन कि बदल गई थानों की तस्वीर, 39 पुलिस वाले लाइन हाजिर

    Read Also: Azam Khan Case: आजम की मुश्किलें बढ़ेंगी या होंगी कम! डूंगरपुर प्रकरण के एक अन्य मामले में गवाही पूरी, जल्द आएगा फैसला

    जांच पड़ताल की जा रही

    जांच पड़ताल की गई। शरीर के शेष अंगों की तलाश में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी रणविजय सिंह का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है।