Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan Case: आजम की मुश्किलें बढ़ेंगी या होंगी कम! डूंगरपुर प्रकरण के एक अन्य मामले में गवाही पूरी, जल्द आएगा फैसला

    Azam Khan Case News Update आजम खां इन दिनों जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। उन्हीं प्रकरण में एक है डूंगरपुर प्रकरण। जिसमें आजम खान को बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपित बनाया है। उनके इस प्रकरण के एक अन्य मामले में जल्द फैसला आने की उम्मीद है। 20 से पत्रावली पर शुरू होगी अंतिम बहस।

    By Bhaskar Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 18 Jun 2024 12:39 PM (IST)
    Hero Image
    Azam Khan: आजम खां के खिलाफ जल्द आएगा फैसला।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के विरुद्ध डूंगरपुर प्रकरण का एक अन्य मामला भी फैसले के करीब पहुंच चुका है इसमें दोनों पक्ष की गवाही पूरी हो गई है। पत्रावली अंतिम बहस में लग गई है। 20 जून से अंतिम बहस शुरू होगी। बहस पूरी होने के बाद फैसला आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूंगरपुर के अब तक पांच मामलों में फैसला

    डूंगरपुर प्रकरण के अब तक पांच मामलों में न्यायालय द्वारा फैसला हो चुका है। इनमें तीन मामलें में आजम खां समेत सभी आरोपितों को राहत मिली थी। न्यायालय ने सभी को बरी कर दिया था, जबकि दो मामलों में उन्हें सजा सुनाई गई थी। एक मामले में आजम खां को सात साल कारावास की सजा हुई थी, जबकि दूसरे मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। यह आजम खां को अब तक हुई सबसे बड़ी सजा है।

    क्या है डूंगरपुर प्रकरण

    डूंगरपुर प्रकरण सपा सरकार के समय का है। वर्ष 2016 में प्रदेश में सपा की सरकार थी और आजम खां कैबिनेट मंत्री थे। उन्होंने पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में गरीबों के लिए आसरा आवास बनवाए थे। यहां पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे, जिन्हें सरकारी जमीन पर बताकर तोड़ दिया गया था। इन लोगों द्वारा ही भाजपा की सरकार आने पर वर्ष 2019 में गंज कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए थे।

    ये भी पढ़ेंः Amba Cineplex; चंदू चैंपियन का आखिरी शो हो गया था निरस्त नहीं तो...आग में राख हो गया शाहजहांपुर का अंबा सिनेप्लेक्स

    ये भी पढ़ेंः मेरठ एसएसपी की कार्रवाई से मची पुलिस विभाग में खलबली; दागी 37 पुलिसकर्मियों को कप्तान ने लाइन हाजिर किया

    लोगों ने दर्ज कराए थे मुकदमे

    12 लोगों की ओर से दर्ज अलग-अलग मुकदमों में आरोप है कि सपा सरकार में आजम खां के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने बस्ती में आसरा आवास बनाने के लिए उनके घरों को जबरन खाली कराया था। उनका सामान लूट लिया और मकानों पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कर दिया था।

    इन मुकदमों में पहले आजम खां नामजद नहीं थे, लेकिन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी और उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने आजम खां को भी आरोपित बनाया था। इन मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) में चल रही है।