Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन की ओर नहीं चलेंगी मालगाड़ी, नई ट्रेनें व विशेष ट्रेन चलाने के लिए शुरू हुआ इंतजाम

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 04:16 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 सूबेदारगंज स्थित ईडीएफसी के आपरेशन कंट्रोल सेंटर का रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात परिवहन) फ्रेट प्रदीप कुमार ओझा ने निरीक्षण कर इसका निर्देश जारी किया। कहा कि हमें महाकुंभ से पहले ही अपनी सभी मालगाड़ियों को ईडीएफसी पर स्थानांतरित करना है। महाकुंभ के दौरान 1200 विशेष ट्रेनों का संचालन होना है जबकि कई नई ट्रेनों को भी जगह मिलेगी।

    Hero Image
    महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन की ओर नहीं चलेंगी मालगाड़ी

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Mahakumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली मालगाड़ियां बस अब कुछ दिन की ही मेहमान हैं। जनवरी 2025 से सभी मालगाड़ियां ईडीएफसी (ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर) पर स्थानांतरित हो जाएंगी। नई ट्रेनें व महाकुंभ विशेष ट्रेन चलाने के लिए यह विशेष इंतजाम हो रहा है। इससे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन की ओर कोई भी मालगाड़ी नहीं चलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को सूबेदारगंज स्थित ईडीएफसी के आपरेशन कंट्रोल सेंटर का रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (यातायात परिवहन) फ्रेट प्रदीप कुमार ओझा ने निरीक्षण कर इसका निर्देश जारी किया। कहा कि हमें महाकुंभ से पहले ही अपनी सभी मालगाड़ियों को ईडीएफसी पर स्थानांतरित करना है।

    महाकुंभ के दौरान 1200 विशेष ट्रेनों का संचालन होना है जबकि कई नई ट्रेनों को भी जगह मिलेगी। ऐसे में ट्रेनों का आवागमन प्रभावित न हो व देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की राह आसान करें इसके लिए जनवरी 2025 से पहले यह कार्य पूर्ण करना होगा।

    प्रयागराज में बनाए जा रहे 17 गुड्स शेड 

    परिचालन की समस्याओं पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की और फिर टावर वैगन से न्यू करछना से न्यू मनौरी तक फुट प्लेट निरीक्षण किया। कार्यकारी निदेशक ने स्थानीय व्यापार का लाभ उठाने के लिए न्यू मनौरी, न्यू दाउदखान और न्यू उंचडीह में गुड्स शेड बनाने को कहा। इस समय प्रयागराज मंडल में कुल 17 गुड्स शेड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयों के यूनिट प्रमुखों से भी मुलाकात की।

    इस दौरान सीनियर डीओएम कृष्ण शुक्ला, संजीव व्यास, मुख्य महाप्रबंधक एबी सरन, देवेंद सिंह, आशीष मिश्रा, मन्नू प्रकाश दुबे आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें-

    Prayagraj: गंगा और यमुना के घाटों को भव्य बनाने लिए अहम कदम, गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना; ये सुविधाएं होंगी विकसित

    महाकुंभ से पहले 6 आरओबी और एक सिक्स लेन पुल हो जाएंगे तैयार, 70 प्रतिशत काम पूरा; अयोध्या, वाराणसी का सफर होगा सुगम