Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj: गंगा और यमुना के घाटों को भव्य बनाने लिए अहम कदम, गंदगी फैलाने पर लगेगा जुर्माना; ये सुविधाएं होंगी विकसित

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 01:53 PM (IST)

    Magh Mela 2024 गंगा और यमुना के सभी घाटों को भव्य बनाने के दृष्टिगत कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट किला घाट सरस्वती घाट और बोट क्लब घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी घाटों पर आसानी से पहुंचने के लिए पार्किंग विकसित करने को कहा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी घाटों पर प्रतिदिन शाम को आरती-विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था के सुझाव दिए।

    Hero Image
    गंगा और यमुना के घाटों को भव्य बनाने लिए अहम कदम

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2024: गंगा और यमुना के सभी घाटों को भव्य बनाने के दृष्टिगत कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट, किला घाट, सरस्वती घाट और बोट क्लब घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्नान घाटों पर गंदगी फैलाने, थूकने तथा खुले में शौच करने वालों को रोकने के दृष्टिगत फाइन लगाने तथा उसकी जानकारी के लिए साइनेज लगाए जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी घाटों पर आसानी से पहुंचने के लिए पार्किंग विकसित करने को कहा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी घाटों पर प्रतिदिन शाम को आरती तथा विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन करने की व्यवस्था करने के भी सुझाव दिए। इसकी एक कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। सभी घाटों पर पेंटिंग, म्यूरल्स तथा नक्काशी वाले भव्य प्रवेश द्वार लगाने के प्रोजेक्ट को तैयार कराने के निर्देश दिए।

    पार्किंग के आसपास शौचालय और पीने के पानी की होगी सुविधा

    तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए पार्किंग क्षेत्र के आसपास शौचालय और पीने के पानी की सुविधा भी होगी। घाटों के सौंदर्यीकरण के लिए हाईमास्ट और प्रोफाइल लाइट लगाई जाएंगी। दिन में पर्यटकों को आरामदेह स्थान प्रदान करने के लिए छाया की व्यवस्था भी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    महाकुंभ से पहले 6 आरओबी और एक सिक्स लेन पुल हो जाएंगे तैयार, 70 प्रतिशत काम पूरा; अयोध्या, वाराणसी का सफर होगा सुगम