Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ में रोजाना एक लाख श्रद्धालुओं को फ्री में खाना ख‍िलाएंगे Gautam Adani, इस्‍कॉन के साथ म‍िलकर करेंगे सेवा

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:25 AM (IST)

    गौतम अदाणी महाकुंभ में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं को फ्री में खाना ख‍िलाएंगे जबकि एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तकों का वितरण करवाएंगे। डीएसए ग्राउंड के पास महारसोई बनाई जा रही है जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा। उन्‍हाेंने X पर ल‍िखा क‍ि यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरंभ कर रहे हैं।

    Hero Image
    Mahakumbh 2025: उद्योगपति गौतम अदाणी की व‍िशेष पहल।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उद्योगपति गौतम अदाणी महाकुंभ में हर दिन एक लाख श्रद्धालुओं को निश्शुल्क भोजन कराएंगे, जबकि एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तकों का वितरण करवाएंगे। भोजन में रोटी, दाल, चावल, सब्जी और मिठाई होगी। इसके लिए अडानी ग्रुप ने अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के साथ हाथ मिलाया है। डीएसए ग्राउंड के पास महारसोई बनाई जा रही है, जहां प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां 1,800 लोगों को साफ-सफाई व व्यवस्था संचालन के लिए तैनात किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन के पास इसका संचालन किया जाएगा। इससे जंक्शन आने-जाने वाले व खुशरोबाग में रुकने वाले लोगों को महाप्रसाद मिल सकेगा। गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर गौतम अदाणी ने पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है।

    इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को बांटेंगे महाप्रसाद

    इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी जी से मिले गौतम अदाणी। (Photo Credit - X)

    उन्‍हाेंने ल‍िखा क‍ि यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुम्भ में हम इस्कॉन के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’ आरंभ कर रहे हैं, जिसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अदाणी ने इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से मुलाकात की और एक फोटो भी पोस्ट की है। लिखा कि स्वामी जी से मिल कर सेवा के प्रति समर्पण की शक्ति को गहराई से अनुभव करने का अवसर प्राप्त हुआ। सच्चे अर्थों में सेवा ही राष्ट्रभक्ति का सर्वोच्च स्वरूप है। सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ का मुख्य आकर्षण है यह अक्षय वट, जल प्रलय भी नहीं हिला सका इसकी जड़ें

    आसान होगी दिव्यांग व बुजुर्गों की राह

    अदाणी ग्रुप महाकुंभ के दौरान दिव्यांग, बुजुर्ग और बच्चों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। इससे वह आसानी से यात्रा कर सकेंगे। गोल्फ कार्ट (जिसे वैकल्पिक रूप से गोल्फ बग्गी या गोल्फ कार के रूप में जाना जाता है) एक छोटा मोटर चालित वाहन है। इसे गोल्फ मैदान में गोल्फरों को आवागमन के लिए उपयोग में लाया जाता है।

    महाकुंभ में बंटेगा एक करोड़ आरती संग्रह

    गोरखपुर स्थित गीता प्रेस के साथ भी साझेदारी कर अदाणी ग्रुप लगभग एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तकों की छपाई करा रहा है। इसमें शिव, लक्ष्मी, गणेश, विष्णु, दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं को समर्पित भक्ति गीत हैं। महाकुंभ में यह पुस्तकें भी निश्शुल्क वितरित की जाएंगी। आपको बता दें क‍ि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है। जो 45 दिनों तक चलेगी।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh में श्रद्धालुओं को मिलेगा स्वच्छ गंगाजल, अमृत स्नान के लिए आज से बंद होंगी कानपुर-उन्नाव की टेनरियां