Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार से टकराकर ज्वलनशील गैस टैंकर में रिसाव से अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने दो घंटे मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित की

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 04:05 PM (IST)

    प्रयागराज के थरवई में दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। एक ज्वलनशील गैस टैंकर में कार से टक्कर के बाद रिसाव शुरू हो गया, जिससे अफरा- ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज में हाईवे पर कार और टैंकर की टक्कर के बाद हुए गैस रिसाव को फायर कर्मियों ने बंद किया, इस दौरान हाईवे पर लगी वाहनों की लाइन। जागरण 

    संसू, थरवई, प्रयागराज। गंगापार के थरवई क्षेत्र स्थित कोलकाता-दिलली नेशनल हाईवे पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। बेरुई गांव मजरा अल्पी का पूरा के सामने बनारस की ओर जा रहा ज्वलनशील गैस से भरा टैंकर पीछे से आई अनियंत्रित कार की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। पुलिस ने उस स्थान को घेर कर लोगों को उधर जाने से रोक दिया। इसके बाद फायर कर्मियों ने गैस रिसाव बंद किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीआरएपफ व हाईवे सेफ्टी टीम पहंची 

    घटना की जानकारी मिलने पर थरवई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम, एनडीआरएफ और हाईवे के सेफ्टी मैनेजर अभिषेक यादव भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां हाईवे पर पहुंच गई बचावकर्मियों ने तत्काल पानी की बौछार शुरू कर गैस के प्रभाव को कम किया।

    कार सवार को हल्की चोट लगी 

    दो घंटे की मशक्कत के बाद गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हादसा होते ही टैंकर चालक और कार सवार वाहन से उतरकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। कार सवार को हल्की चोट आई है। एहतियातन हाईवे के दोनों ओर यातायात करीब दो घंटे तक रोका गया। स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस ने हाइवे मार्ग को चालू कराया गया समय रहते राहत और बचाव कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया।

    यह भी पढ़ें- SIR in UP : नए वोटरों के लिए गणना पत्रक नहीं, सिर्फ भरना होगा फार्म- 6, यह फार्म बीएलओ या बूथ पर मिलेगा

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बनेगा सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल, मरीजों को आधुनिक इलाज के साथ MRI की सुविधा भी मिलेगी