Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री बंद, Republic Day और Mahakumbh की भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी, चेक करें अपना रूट

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 10:18 AM (IST)

    महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसे लेकर पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है। यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसा इसल‍िए क्योंकि महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इस दौरान कोई द‍िक्‍कत नहीं होनी चाह‍िए।

    Hero Image
    आज से प्रयागराज में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ में शुक्रवार से बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा कराया जाएगा। इसे लेकर पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है। यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा इसल‍िए क्योंकि महाकुंभ में लगातार भीड़ बढ़ रही है। वाहनों के दबाव के कारण यातायात बाधित न हो, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

    बाहर से आने वाले वाहनों की यहां होगी पार्किंग

    • जौनपुर से प्रयागराज आने वाले वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर पहुंचेंगे, जहां वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
    • वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
    • मीरजापुर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग तक आने की अनुमति होगी। वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम् पार्किंग एरिया में खड़े कराए जाएंगे।
    • कानपुर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कराए जाएंगे।
    • प्रतापगढ़ और लखनऊ से प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बेली कछार व बेला कछार दो में खड़ा कराया जाएगा। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे।
    • कौशांबी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को नेहरू पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग तक ही आ सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में यहां दो दिन यातायात रहेगा प्रभावित, गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की एडवाइजरी जारी

    शहर के लोग यहां पार्क कर सकेंगे अपनी गाड़ी

    • मेला क्षेत्र में आने वाले लोग अपने वाहन हेलीपैड पार्किंग, 17 नंबर पार्किंग और काली एक्सटेंशन पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे।
    • पुराने शहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन ईसीसी डिग्री कालेज पार्किंग व जमुना क्रिश्चियन इंटर कालेज में खड़े होंगे।
    • एमजी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु सीएमपी डिग्री कॉलेज व केपी ग्राउंड पर अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।
    • शहरी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु कर्नलगंज इंटर कॉलेज व मुस्लिम हास्टल ग्राउंड में वाहन खड़ा करेंगे।
    • शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु हाशिमपुर बक्शी बांध होते हुए बघाड़ा पार्किंग, आइईआरटी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।
    • शिवकुटी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन अपट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव पार्किंग में खड़े होंगे।
    • मजार चौराहे से आइईआरटी ग्राउंड पार्किंग की तरफ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए आइईआरटी रेलवे ओवरब्रिज को पार कर बघाड़ा पार्किंग और आइईआरटी पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
    • बालसन चौराहे से मेला क्षेत्र में जाने वाले श्रद्धालु हाशिमपुर पुल से बक्शी बांध उतरकर सीवेज प्लांट से नीचे उतरकर बघाड़ा पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकेंगे।
    • सरस्वती पार्किंग, नेहरू पार्किंग, बेला, बेली कछार से शटल बसों का संचालन मेला क्षेत्र में होगा।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारी वाहनों की No Entry, गुरुग्राम में 7 KM लंबा लगा भीषण जाम; पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी