दिल्ली में भारी वाहनों की No Entry, गुरुग्राम में 7 KM लंबा लगा भीषण जाम; पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के लिए दिल्ली में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से गुरुग्राम में भारी जाम लग गया। दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़कों के किनारे भारी वाहन खड़े हो गए। इससे बुधवार रात से ही जाम लगना शुरू हो गया। गुरुवार सुबह एक्सप्रेस वे समेत सर्विस लेन पर भी भारी जाम लगा रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल के लिए बुधवार शाम पांच बजे से गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश बंद होने से गुरुग्राम में जाम लग गया।
पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
गुरुग्राम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ शाम पांच बजे से ही दिल्ली सीमा में जाने वाले भारी वाहनाें को रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराई गई। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के बाद दिल्ली सीमा में भारी वाहनों का प्रवेश शुरू होने के बाद जाम से छुटकारा मिल सकता है।
(गुरुग्राम में भीषण लगा हुआ है। जागरण फोटो)
दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री
दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ही सड़कों के किनारे भारी वाहन ट्रक, हाईवे, डंपर, ट्राला खड़े हो गए। इससे बुधवार रात से ही जाम लगना शुरू हो गया। गुरुवार सुबह एक्सप्रेस वे समेत सर्विस लेन पर भी भारी जाम लगा रहा।
सुरक्षा की दृष्टि से करा दी गई बैरिकेडिंग
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया कि दिल्ली सीमा में प्रवेश बंद होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करा दी गई थी। जाम से निपटने के लिए गुरुग्राम सीमा में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया है।
(दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा जाम। जागरण फोटो)
आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल चलते मानेसर से लेकर रजोकरी बॉर्डर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर पुलिस द्वारा नाके लगाए गए ताकि भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश न कर सके। जांच पड़ताल के दौरान एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक दबाव बढ़ गया, जिसके चलते इस दौरान लंबा जाम लगा हुआ है।
(एंबिएंस मॉल अंडरपास में भी वाहनों की लंबी कतारे नजर आई। जागरण फोटो)
एंबिएंस मॉल के सामने बने अंडरपास में लगा भयंकर जाम
बताया गया कि शंकर चौक से राजीव चौक तक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब सात किलोमीटर जाम लग गया। वहीं, साइबर सिटी के एंबिएंस मॉल अंडरपास में भी वाहनों की लंबी कतारे नजर आई, जिसके वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढे़ं- 'बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है पुलिस', अफसरों के ट्रांसफर की मांग; CM आतिशी ने आयोग को लिखी चिट्ठी
बता दें कि जयपुर की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में ही रोक लिया गया था। इन्हें केएमपी व अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया। वहीं जिन वाहनों को दिल्ली ही जाना था, उन्हें पार्किंग में खड़ा कराया गया। भारी वाहनों को रोकने को लेकर गुरुग्राम यातायात पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत अन्य सड़कों पर 27 जगहों पर नाके लगाए। इसको लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की थी।
इसके तहत गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहनों को दिल्ली सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा। वहीं 26 जनवरी को भी दिल्ली में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसके तहत 25 जनवरी की शाम पांच बजे से 26 जनवरी की दोपहर डेढ़ बजे तक भारी वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
भारी वाहन हीरो होंडा चौक, शंकर चौक, महरौली बार्डर, सोहना, पटौदी, फरुखनगर, पचगांव केएमपी से डायवर्ट किए जा जाएंगे। जरूरी सेवाओं वाले वाहनों एंबुलेंस, मिल्क वैन, सब्जी की गाड़ियों, फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएग।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसीपी ट्रैफिक हाईवे व हेडक्वार्टर विकास कुमार ने ट्रैफिक टावर में सभी यातायात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। यातायात निरीक्षकों व जोनल अधिकारियों को अपनी ड्यूटी सतर्कता के साथ करने के बारे में उचित दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढे़ं- 'बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है पुलिस', अफसरों के ट्रांसफर की मांग; CM आतिशी ने आयोग को लिखी चिट्ठी
एसीपी ने कहा कि भारी वाहनों को गुरुग्राम सीमा में रोके जाने से अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है। ऐसे में सभी यातायात पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें कि भारी वाहन चालक अपने-अपने वाहन उचित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करें। यातायात पुलिस की ओर से गुरुग्राम क्षेत्र में कुल 27 नाके लगाए गए हैं। इसमें 17 यातायात निरीक्षकों, 56 जोनल अधिकारियों सहित 400 से अधिक यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।