'बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है पुलिस', अफसरों के ट्रांसफर की मांग; CM आतिशी ने आयोग को लिखी चिट्ठी
सीएम आतिशी ने फिर से चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि तुरंत उन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर हो जो भाजपा नेताओं को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आप कार्यकर्ताओं से जबदस्ती हस्ताक्षर करवा रहे हैं। आगे विस्तार से जानिए आखिर आप कार्यकर्ताओं से जुड़ा पूरा मामला क्या है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने आप (AAP) वालंटियर्स के साथ हुई मारपीट के केस को लेकर चिट्ठी लिखी है।
रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचा रही पुलिस
सीएम आतिशी ने लिखा पुलिस रमेश बिधूड़ी और उनके भतीजों को बचाने की कोशिश कर रही है। “आप” कार्यकर्ताओं से जबरदस्ती गलत बयान पर हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।
'संबंधित अधिकारियों का तुरंत हो ट्रांसफर'
आतिशी ने पत्र में बताया कि एसएचओ (SHO) गोविंदपुरी धर्मवीर और संबंधित अधिकारियों का तुरंत ट्रांसफर हो।उन्होंने पुलिस बिधूड़ी के खिलाफ केस रफादफा करना चाहती है।
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।