Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF अधिकारी बन OLX पर करते थे धोखाधड़ी, पकड़े गए आरोपियों ने उगला पूरा सच; लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 10:57 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने OLX पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि ये सीआईएसएफ अधिकारी बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। वहीं पकड़े जाने पर इन्होंने पूरा सच उगल दिया है। पुलिस ने इनके पास से चार स्मार्टफोन और 28 सिम कार्ड बरामद किए हैं। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    पुलिस ने धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सीआईएसएफ अधिकारी बनकर ओएलएक्स पर इलेक्ट्रिक सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार स्मार्टफोन और 28 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। जिन खातों में आरोपितों ने पीड़ित से पैसे मंगाए, उनका संबंध देशभर से मिली 21 एनसीआरपी शिकायतों से है। पुलिस गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों का पता लगा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी मामले में ऑनलाइन की थी शिकायत 

    दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि वसंत कुंज निवासी डेन्जियल मैथ्यूज ने 24 सितंबर, 2024 को धोखाधड़ी मामले में ऑनलाइन शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि जालसाज ने फर्जी सीआईएसएफ अधिकारी बनकर फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से उनके पिता से संपर्क किया।

    बेच रहा था सेकेंड हैंड सामान 

    उसने जम्मू में स्थानांतरित होने का दावा किया, जो ऑनलाइन प्लेटफार्म ओएलएक्स पर टीवी, अलमारी, एयर कंडीशनर आदि जैसे सेकेंड हैंड सामान बेच रहा था। उसने सस्ते में सामान खरीदने के लिए उनके पिता को भुगतान करने के लिए एक नंबर दिया।

    सामान पहुंचाने को मांगे 14 हजार

    सामान पहुंचाने के लिए उसने पहले 14 हजार और फिर सात हजार रुपये मांगे। जालसाज ने ये पैसे लौटाने का आश्वासन भी दिया। शिकायतकर्ता के भाई ने भी उसी नंबर पर पांच हजार का भुगतान किया था। पेमेंट होने के बाद जालसाज ने फोन बंद कर दिया। इस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ और शिकायत की। साइबर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू की।

    छापेमारी कर गोकुलपुरी से पकड़ा

    तकनीकी जांच और निगरानी से संदिग्ध मोबाइल नंबरों की अंतिम लोकेशन गोकुलपुरी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली मिली। टीम ने छापेमारी कर गंगा सरन उर्फ सागर व साहिल निवासी गोकुलपुरी को पकड़ लिया।

    यह भी पढे़ं- Delhi Crime: 15 शिकायतें दबाकर सोती रही पुलिस, बर्थडे से एक दिन पहले तीन नाबालिगों ने ले ली युवक की जान

    अन्य मामलों में जांच कर रही पुलिस

    उनके पास से बरामद तीन सिम का इस्तेमाल वसंत कुंज निवासी शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी में हुआ था। पुलिस ने बीएनएस 318(4)/319(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों का सहयोग करने वालों के साथ ही पुलिस बाकी के मामलों की जांच कर रही है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: अपनों के बगावती तेवर से BJP की बढ़ी मुश्किलें, तुगलकाबाद सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला