Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: 15 शिकायतें दबाकर सोती रही पुलिस, बर्थडे से एक दिन पहले तीन नाबालिगों ने ले ली युवक की जान

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 08:26 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक युवक की तीन नाबालिगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुकुल के रूप में हुई है। आरोपितों ने 2021 और 2024 में भी मुकुल पर हमला किया था। पुलिस ने तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। मुकुल के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जिसके कारण यह हत्या हुई।

    Hero Image
    मृतक युवक मुकुल की फाइल फोटो। सौ.- जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तीन नाबालिगों ने मदनगीर में मंगलवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक की एक दिन बाद जन्मतिथि थी। रंजिश में ये हत्या की गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपित सहित तीनों किशोरों को पकड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस को शाम पांच बजे मदनगीर में एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली। उस समय युवक को स्वजन अस्पताल लेकर चले गए थे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान मुकुल के रूप में हुई। आरोपितों ने मुकुल पर चाकू से कई वार किए थे।

    पुरानी रंजिश को लेकर की हत्या

    पकड़े गए तीनों नाबालिगों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपित मृतक मुकुल के पड़ोसी हैं और इनके परिवार का मृतक परिवार से पिछले काफी समय से रंजिश थी। मुकुल की बहन ने बताया कि घर में कुछ मेहमान आए थे। भाई मुकुल को दुकान से कुछ सामान लेने भेजा था, तभी आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी।

    पिता का आरोप- पुलिस कार्रवाई करती, तो जिंदा होता बेटा

    मुकुल के पिता दिलीप ने बताया कि आरोपितों ने वर्ष 2021 व 2024 में भी मुकुल और उसकी बहन पर हमला किया था, तब बेटी ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। एक आरोपित हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है।

    आरोप है कि वह मुकुल के परिवार पर पुराना केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन दिलीप ने शिकायत वापस लेने से इन्कार कर दिया था। इसका बदला लेने के लिए आरोपितों ने मुकुल की हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

    उनका कहना है कि आरोपितों की धमकी के बारे में पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने करीब 15 शिकायतें पुलिस को दी थी, फिर भी आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य आरोपित पर 27 केस चल रहे हैं, फिर भी खुलेआम घूम रहा है।

    मुकुल के जन्मदिन पर घर में छाया मातम

    मुकुल का बुधवार को जन्मदिन था। इसको लेकर परिवार वाले तैयारी कर रहे थे, लेकिन जन्मदिन पर घर में मातम छा गया। मृतक की बहन ने बताया कि वारदात के समय घर में कुछ मेहमान आए थे, मुकुल को दुकान से कुछ सामान लेने भेजा था। तभी आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी।