Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में यहां दो दिन यातायात रहेगा प्रभावित, गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की एडवाइजरी जारी

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:24 PM (IST)

    Delhi Traffic Advisory गणतंत्र दिवस समारोह के कारण छत्रसाल स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। 22 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 25 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग चुनने की सलाह दी है। इनर रिंग रोड जीटीके रोड छत्रसाल स्टेडियम रोड और बुराड़ी चौक से विजय नगर टी प्वाइंट तक के रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Hero Image
    छत्रसाल स्टेडियम की तरफ लोगों को जाने से बचने की दी गई सलाह। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल और 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के कारण छत्रसाल स्टेडियम के पास ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर छत्रसाल स्टेडियम की तरफ लोगों को जाने से बचने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक अधिकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने आएंगी। इस समारोह में कई मंत्री, विधायक और कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीनियर सिटीजन भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। स्कूली बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    छत्रसाल स्टेडियम और उसके आसपास इलाके में रहेगी भीड़

    जिस कारण ट्रैफिक प्रभावित होगा। इस कार्यक्रम में करीब 250 बसें और एक हजार से अधिक हल्की गाड़ियों की आने की संभावना है। इस कारण छत्रसाल स्टेडियम और उसके आसपास इलाके में भीड़ होगी। वहीं 22 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड होने वाला है।

    इस ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि 22 जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक इस सड़क पर आने से बचे और कोई वैकल्पिक रास्ते चुने।

    इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए लोग इन वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते है।

    • इनर रिंग रोड-आइपी कालेज से आजादपुर चौक।
    • जीटीके रोड-शक्ति रोड से आजादपुर चौक तक।
    • छत्रसाल स्टेडियम रोड से गुजरांवाला टाउन तक।
    • बुराड़ी चौक से कैंप चौक होते हुए विजय नगर टी प्वाइंट तक वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    वहीं पर दूसरी ओर राजधानी में गणतंत्र दिवस समाराेह से पहले 23 जनवरी बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

    इन रास्तों के इस्तेमाल पर रहेगी रोक

    • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
    • रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
    • सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Delhi में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर रहेगी 'नो एंट्री'; देखें वैकल्पिक मार्ग