Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से इन रास्तों पर रहेगी 'नो एंट्री'; देखें वैकल्पिक मार्ग

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 07:10 AM (IST)

    गणतंत्र दिवस समारोह से पहले 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में कई मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा। विजय चौक से लाल किले तक जाने वाले रास्ते पर सुबह 10.30 बजे से ट्रैफिक बंद रहेगा। यातायात प्रतिबंध के बीच किन रास्तों का प्रयोग किया जा सकता है इसके लिए आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में गणतंत्र दिवस समाराेह से पहले 23 जनवरी बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

    कुछ मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंधित 

    परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर समाप्त होगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परेड रिहर्सल विजय चौक से होगी शुरू 

    यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी।

    जरूरी काम से निकलने वाले इस रूट पर जाने से बचें

    ऐसे में यातायात बाधित रहेगा इसलिए ऑफिस जाने वाले व जरूरी काम से निकलने वाले इस रूट पर जाने से बचें या समय निकालकर घर से निकलें।

    यहां रहेगा यातायात प्रतिबंध

    • विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड की समाप्ति तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
    • रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर यातायात की अनुमति नहीं होगी।
    • सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी।

    जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग

    उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर

    • रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड
    • लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग

    पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर

    रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग

    दक्षिण दिल्ली से

    धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्किल कनाट प्लेस, चेल्मस्फोर्ड रोड पहाड़गंज की तरफ या मिंटो रोड, भवभूति मार्ग अजमेरी गेट की तरफ

    यह भी पढे़ं- देवेंद्र कुमार बने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, उपराज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

    पूर्वी दिल्ली से

    आइएसबीटी ब्रिज होते हुए बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान, डीबी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंड ब्रिज होते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में यहां दो दिन यातायात रहेगा प्रभावित, गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की एडवाइजरी जारी