UP Police Encounter: प्रयागराज में देर रात मुठभेड़, झारखंड का कुख्यात अपराधी ढेर; साथ लेकर चलता था AK-47
प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके में एसटीएफ और झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह के बीच मुठभेड़ हुई। आशीष जो कई हत्याओं में वांछित था एके-47 से फायरिंग करने के बाद जवाबी फायरिंग में मारा गया। उसके पास से एके-47 और 9 एमएम की पिस्टल बरामद हुई। वह शिवराजपुर चौराहा के रास्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा था।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे झारखंड के कुख्यात अपराधी से बुधवार देर रात शंकरगढ़ इलाके में मुठभेड़ हो गई। अपराधी ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम पर एके 47 से फायरिंग की।
जवाबी फायरिंग में कई हत्याओं में वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को गोली लग गई, जिससे वह ढेर हो गया। उसे अभियुक्त आशीष मूलरूप से जेसी मालिक रोड , धनबाद,झारखंड का निवासी था। उसके कब्जे से एके 47 और 9 एमएम की पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
बताया गया है कि आशीष अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला था। इसकी सूचना पर एसटीएफ प्रयागराज टीम अलर्ट हुई। इंस्पेक्टर जेपी राय ने सिपाही प्रभंजन पांडेय, रोहित सहित अन्य के साथ शंकरगढ़ पहुंच कर घेरेबंदी की।
टीम ने पकड़ने का प्रयास किया तो अपराधी आशीष ने टीम पर जान से मारने की नियत से एके 47 और पिस्टल से फायर किया। इससे इंस्पेक्टर सहित अन्य जवान बच गए।
उन्होंने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की तो अपराधी आशीष गोली लगने से घायल हो गया। आनन फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गया जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल-बाल बचे।
मौके से एक-47 राइफल, 9 एमएम पिस्टल और काफी मात्रा में खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त कई हत्या में वांछित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।