UP Police Bharti 2025: यूपी में जल्द निकलेगी 30 हजार पदों पर भर्ती, कॉन्स्टेबल, SI, जेल वार्डर पदों पर होंगी नियुक्तियां
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से यूपी पुलिस विभाग में 30 हजार पदों पर भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के जरिये सब इंस्पेक्टर (SI) के 4543 पदों जेल वार्डर के 2833 पदों और पुलिस कॉन्स्टेबल के 19220 पदों को भरा जायेगा। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही साझा किया जा सकता है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही बंपर पदों पर भर्ती होने वाली है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में जल्द ही पुलिस विभाग में 30 हजार पदों को भरने का एलान किया है। ऐसे में पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवा अपनी तैयारियों को अभी से तेज कर दें। आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिये पुलिस कॉन्स्टेबल, सब इंस्पेक्टर एवं जेल वार्डर के रिक्त पदों को भरा जायेगा।
पदों की संख्या
इस भर्ती के जरिये सब इंस्पेक्टर (SI) के 4543 पदों, जेल वार्डर के 2833 पदों और पुलिस कॉन्स्टेबल के 19220 पदों को भरा जायेगा।
भर्ती में शामिल होने के लिए पात्रता एवं मापदंड
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एवं जेल वार्डर पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र वर्ग के अनुसार 22/ 25/ 28/ 31/ 34 निर्धारित है।
इसके अलावा एसआई पदों पर फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
शारीरिक मापदंड
पुरुष अभ्यर्थी जो जनरल, ओबीसी एवं एससी वर्ग से आते हैं उनकी न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का का सीना बिना फुलाए 79 सेमी एवं फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए। एससी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम लंबाई
शारीरिक परीक्षण के लिए महिला वर्ग से आने वाले अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी तय की गई है।
एसआई पदों के लिए शारीरिक मापदंड
सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेमी और सीना 79 सेमी (5 सेमी फुलाकर 84) होना चाहिए। एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 163 सेमी और सीना 77 सेमी (5 सेमी फुलाकर 82) होना चाहिए।
इसके अलावा सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की हाइट 152 सेमी और वजन 40 किग्रा होना चाहिए। एससी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों की हाइट 147 सेमी और वजन 40 किग्रा होना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।