Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2025 : नए GST स्लैब से सामानों की कीमत 1 से 5 हजार तक कम, दीपावली बाजार में बढ़ी रौनक, आकर्षक आफर भी

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 14 Oct 2025 04:44 PM (IST)

    Diwali 2025 प्रयागराज में दीपावली को लकर बाजार सज गए हैं। नए जीएसटी स्लैब से सामानों की कीमतें कम होने से व्यापारियों में उत्साह है। इस दिवाली पर 200 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान है, जो पिछले साल से अधिक है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई ऑफर्स और फाइनेंसिंग विकल्प उपलब्ध हैं। इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल सामानों की मांग में वृद्धि देखी जा रही है, खासकर एसी और फ्रिज की।

    Hero Image

    Diwali 2025 प्रयागराज के सिविल लाइंस में फ्रिज की खरीदारी करते लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Diwali 2025 दीपावली को लेकर बाजार सज गए हैं। इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिकल बाजार में नए आइटम छाए हुए हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आफर्स की धूम मची है। महंगे सामानों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस व दीपावली पर अच्छे व्यापार की उम्मीद

    नए जीएसटी स्लैब की वजह से सामानों की कीमत एक हजार से पांच हजार तक कम हुई हैं। इससे कारोबारियों के चेहरे पर रौनक है। धनतेरस व दीपावली पर भी अच्छे व्यापार की उम्मीद जताने के साथ ही 200 करोड़ की बिक्री का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा पांच से दस प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष करीब 170 करोड़ के आसपास कारोबार हुआ था।

    ग्राहकों को फाइनेंस की भी दी जा रही सुविधा 

    Diwali 2025 दीपावली से पहले ही कारोबारियों ने पूरी तैयारी कर ली थी। नए आइटमों का स्टाक मंगवा लिया गया है। त्योहार को देखते हुए फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। बड़ी खरीदारी पर ग्राहकों के लिए बेहतर उपहार भी हैं। दो टन की एसी सबसे अधिक पसंद की जा रही है। सिंगल से लेकर ट्रिपल डोर फ्रिज भी लोग खरीद रहे हैं।

    सामानों पर डिस्काउंट व गारंटी-वारंटी भी

    Diwali 2025 डबर डोर रेफ्रिजरेटर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। सामान के हिसाब से डिस्काउंट व वारंटी-गारंटी दी जा रही है। अधिकांश ग्राहक ईएमआई पर सामान की खरीद रहे हैं। स्मार्टफोन व कंप्यूटर सेक्टर ने भी लोगों की भीड़ जुटी है। स्मार्टफोन के कई बेहतरीन फीचर से युक्त माडल लोगों को पसंद आ रहे हैं।

    इन आंकड़ों पर भी दें ध्यान

    -200 करोड़ की बिक्री का अनुमान

    -5-10 प्रतिशत अधिक पिछले वर्ष से होगा कारोबार

    -02 टन की एसी की खूब मांग

    -185-200 लीटर की सिंगल डोर फ्रिज छाई

    -200-500 लीटर की डबर डोर रेफ्रिजरेटर भी बनी पसंद

    -240-400 लीटर की भी भा रही ट्रिपल डोर फ्रिज

    क्या कहते हैं कारोबारी

    अनूप चौधरी ने कहा कि दीपावली तक अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। अनिमेष अग्रवाल बोले कि इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिकल कारोबार चमका हुआ है। ग्राहकों के लिए कंपनियों ने कई आफर भी दिए हैं, जिसका लाभ लोग जमकर उठा रहे हैं। वहीं शशांक जैन का कहना है कि इस समय कई बेहतरीन फीचर से युक्त माडल लोगों को पसंद आ रहे हैं। कीमत भी पिछले वर्ष की अपेक्षा कम हैं। आफर के लिए कारोबार भी बेहतर है।

    यह भी पढ़ें- दीपावली में ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को 'एक ट्रेन-एक कप्तान', NCR के तीनों मंडल प्रयागराज, आगरा व झांसी में होगी व्यवस्था

    यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने साथियों संग की लूट, मुख्य आरोपित समेत चार गिरफ्तार, नकदी-मोबाइल व बाइक बरामद