Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा से मुफ्त में महाकुंभ जा सकेंगे श्रद्धालु, CM ने स्‍पेशल ट्रेन को क‍िया रवाना; यहां जानें बुक‍िंग प्रोसेस

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:21 PM (IST)

    महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए अब गोवा से भी सीधी ट्रेन चलेगी। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से ट्रेन काे संचालित क‍िया गया है। यह विशेष ट्रेन महाकुंभ 2025 के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्धारित तीन ट्रेनों में से पहली है। बाकी दो ट्रेनों को 13 फरवरी और 21 फरवरी को रवाना क‍िया जाएगा।

    Hero Image
    गोवा से मुफ्त में महाकुंभ जा सकेंगे श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता महाकुंभ नगर। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के पहुंचने के लिए अब गोवा से भी सीधी ट्रेन चलेगी। कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से ट्रेन काे संचालित क‍िया जा रहा है। यह विशेष ट्रेन महाकुंभ 2025 के लिए तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए निर्धारित तीन ट्रेनों में से पहली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने ''मुख्यमंत्री देव दर्शन यात्रा योजना'' के तहत पहली तीर्थयात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को महाकुंभ का दर्शन कराएगी। मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने महाकुंभ में योगी सरकार के प्रबंधन की जमकर सराहना की।

    महाकुंभ आ रहे 40 करोड़ से ज्‍यादा श्रद्धालु

    उन्‍होंने कहा कि महाकुंभ वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित आध्यात्मिक आयोजन है। 40 करोड़ से अधिक लोग इसमें भाग ले रहे हैं और इतने बड़े आयोजन की व्यवस्थाएं करना निश्चित रूप से एक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे सफल बनाने के लिए शानदार व्यवस्थाएं की हैं।

    गोवा के लोग आयोजन में होंगे शाम‍िल

    उन्‍होंने कहा क‍ि हम गोवा के तीर्थयात्रियों को इस पवित्र आयोजन में शामिल होने का अवसर प्रदान कर गर्व महसूस करा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "विरासत भी, विकास भी" सपने की सराहना की। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए देश के विकास के लिए भी कार्य करना है।

    पीएम मोदी ने क‍िए हैं उल्‍लेखनीय कार्य

    प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हमें आने वाली पीढ़ियों को हमारी विरासत से परिचित कराते हुए विकसित भारत@2047 के लक्ष्य की ओर बढ़ना होगा।

    13 और 21 फरवरी को भी चलेंगी ट्रेनें

    मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि दो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें 13 फरवरी और 21 फरवरी 2025 को मड़गांव रेलवे स्टेशन से सुबह आठ बजे रवाना होंगी। प्रत्येक ट्रेन में एक हजार से अध‍िक तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधा होगी।

    पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर बुक कराएं ट‍िकट

    इसमें 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग जो किसी भी चिकित्सीय समस्या से न जूझ रहे हैं, वो यात्री पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सीटें बुक करा सकते हैं। तीर्थयात्रियों ने इस आध्यात्मिक यात्रा को संभव बनाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है।

    आज से प्रयागराज जंक्शन पर फिर से वनवे व्यवस्था लागू

    महाकुंभ नगर: प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन आज से पुनः वनवे सिस्टम लागू कर रहा है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो गई है। प्रयागराज स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई थी। इस दौरान रेलवे ने आपात प्लान भी लागू कर दिया है।

    सिविल लाइंस साइड गेट है एग्जिट प्‍वाइंट

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे से अगले आदेश तक वनवे मूवमेंट लागू रहेगा। अनारक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को सिटी साइड स्थित यात्री आश्रय स्थल से एवं आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को गेट नंबर पांच से एंट्री दी जाएगी। यात्रियों की निकासी सिविल लाइंस साइड स्थित गेट से होगी। नियम का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh Special Train: महाकुंभ जाने वालों के लिए खुशखबरी! कटड़ा से प्रयागराज के लिए चलेंगी 2 और स्पेशल ट्रेन

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं की वापसी के लिए रेलवे ने 64 घंटे में चला दीं रिकॉर्ड 139 ट्रेनें, हर 25 मिनट में रवाना हो रही एक स्पेशल