Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh में 7000 बस, 32 व‍िमान और 344 ट्रेनों से पहुंचे श्रद्धालु, कुछ ऐसी रहीं प्रयागराज में खास व्‍यवस्‍थाएं...

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 09:06 PM (IST)

    चारों दिशाओं से ट्रेनें बसें और विमान आए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 32 उड़ानों का आवागमन हुआ। जबकि तीन जोनल रेलवे ने मिलकर 344 दैनिक व मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया। इसमें सर्वाधिक 199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं। शहर के छह अस्थायी बस अड्डे से सात हजार बसों का संचालन किया गया। इसके अलावा 100 से अधिक ट्रेनें शेड्यूल की गईं हैं।

    Hero Image
    Maha Kumbh 2025 में कुछ इस तरह पहुंचे श्रद्धालु।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर रेलवे, रोडवेज और विमान सेवाओं ने यात्रियों का भरपूर साथ निभाया। चारों दिशाओं से ट्रेनें, बसें और विमान आए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 32 उड़ानों का आवागमन हुआ। जबकि तीन जोनल रेलवे ने मिलकर 344 दैनिक व मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें सर्वाधिक 199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं। वहीं, शहर के छह अस्थायी बस अड्डे से सात हजार बसों का संचालन किया गया। तीन जोनल रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए कंट्रोल टावर को सक्रिय किया।

    छह बजे तक ही 140 बसें चला दी गईं 

    प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी व सूबेदारगंज से शाम छह बजे तक ही 140 बसें चला दी गईं थीं, इसमें 34 मेला विशेष ट्रेनें शामि‍ल रहीं। इसके अलावा 100 से अधिक ट्रेनें शेड्यूल की गईं हैं जिनसे यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजे जाने का क्रम जारी रहेगा।

    रात 12 बजे से शुरू हो गया था संचालन

    12 जनवरी की रात 12 बजे से इनका संचालन शुरू हुआ था और न्यूनतम हर 10 मिनट पर अलग-अलग रूटों की ट्रेनों का संचालन हुआ। इसमें कानपुर की ओर 61 ट्रेनें चलाई गईं। इसमें 40 दैनिक ट्रेनें, 14 कुंभ विशेष ट्रेन, दो रिंग रेल और पांच विशेष विस्तार वाली ट्रेनें रहीं।

    यह भी पढ़ें: '1977 से महाकुंभ नहा रही हूं, पहली बार देखी इतनी अच्छी व्यवस्था', संगम नगरी पहुंचने पर बोलीं उमाश्री भारती

    सतना की ओर 69 ट्रेनें चलाई गईं

    वहीं, पं. दीन दयाल उपाध्याय, मानिकपुर, सतना की ओर 69 ट्रेनें चलाई गईं। इसमें 44 ट्रेनें दैनिक थीं, जिसमें 33 डीडीयू की ओर और 11 सतना की ओर गईं। वहीं, 22 कुंभ विशेष ट्रेनों का व दो रिंग रेल व एक विस्तार वाली ट्रेन का संचालन किया गया।

    11-11 ट्रेनों को चलाया गया

    प्रयाग स्टेशन से और बनारस की ओर रामबाग से 11-11 ट्रेनों को चलाया गया। इसके अलावा, चोपन रूट व डीडीयू रूट पर 48 ट्रेनें चलाई गईं। इसमें 33 दैनिक ट्रेनें, 14 कुंभ विशेष व एक विस्तारित ट्रेन का संचालन हुआ। इसके अलावा मानिकपुर, सतना, ग्वालियर के लिए 21 ट्रेनों का संचालन हुआ। इसमें 11 दैनिक, आठ कुंभ विशेष व व दो रिंग रेल चली। अनुमानत: ट्रेन, विमान व रोडवेज के जरिए 10 लाख से अधिक लोगों ने आवागमन किया।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ में टेंट सिटी बनाने वाली कंपन‍ियों में स्विस कॉटेज, दरबारी, महाराज...क‍िराया एक लाख के पार, क्या है इनकी खासियत