PM Awas Gramin List 2025: नोएडा-गाजियाबाद में आवास की मांग में आई गिरावट, इस शहर में हुई बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत किए गए सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में आवास की मांग न के बराबर है जबकि प्रयागराज समेत पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में मांग में इजाफा हुआ है। प्रयागराज में 110454 प्रतापगढ़ में 162005 और फतेहपुर में 99643 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है। सर्वे रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी।

ज्ञानेंद्र सिंह, प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 (ग्रामीण) का सर्वे का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है। पूरे प्रदेश के सर्वे के मुताबिक नोएडा और गाजियाबाद में मांग न के बराबर है जबकि प्रयागराज समेत पूर्वी तथा मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों में मांग बढ़ गई है।
हाल ही में कराए गए सर्वे में यह रिपोर्ट सामने आई है। दिल्ली एनसीआर में शामिल शहरों में पिछली बार के आवास सर्वे में संख्या ज्यादा थी। प्रयागराज, प्रतापगढ़ व फतेहपुर में पिछले सर्वे की अपेक्षा इस बार पात्रों की संख्या बढ़ी है।
गाजियाबाद में 113, नोएडा में 155, बागपत में 433, हापुड़ में 669, मेरठ में 2200, मुजफ्फर नगर में 2994, शामली में 4781, हाथरस में 5295, अमरोहा में 7435, सहारनपुर में 8280 व मथुरा में 8908 पात्र मिले हैं। वहीं सबसे ज्यादा सीतापुर में 212389, बहराइच में 195094, प्रतापगढ़ में 162005, सोनभद्र में 159170, खीरी में 145542, बांदा में 136931, जौनपुर में 130537, आजमगढ़ में 121207, शाहजहांपुर में 111848, प्रयागराज में 110454, गाजीपुर में 109039, सुलतानपुर में 107464, गोंडा में 102445, फतेहपुर में 99643 पात्रों की ओर से आवास की मांग की गई है। कौशांबी में 40964, वाराणसी में 41881, गोरखपुर में 42375, आगरा में 27472, लखनऊ में 22464, कानपुर देहात में 47568, भदोही में 49888, चित्रकूट में 59526, मीरजापुर में 88522 में पात्र पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बेतिया राज की संपत्तियों पर नए निर्माण पर लगी रोक, जल्द होगा चिह्नीकरण
पीएम आवास योजना। जागरण
नोएडा, गाजियाबाद में सबसे कम पात्र होने की वजह वहां गांव कम हैं और ज्यादातर आबादी गैर जिले व गैर प्रदेश की बस गई है। जबकि जिन जिलों में ज्यादा आवास की मांग हुई है, वहां ग्रामीण आबादी ज्यादा है। प्रयागराज की वर्तमान में लगभग 71 लाख आबादी है, जिसमें 40 लाख से ज्यादा जनसंख्या गांवों में है। यहां कुल 1540 गांव हैं। सर्वे रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद आवास की सूची फाइनल होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 ग्रामीण के पात्रों का सर्वे कार्य लगभग पूरा हो चुका है। नामों की सूची शीघ्र ही शासन को भेजी जाएगी। उम्मीद है कि इस बार सभी पात्रों को आवास का लाभ मिल जाएगा। -अशोक कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक
इसे भी पढ़ें- सरकारी वकील की प्राइवेट प्रैक्टिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, डीजीसी से मांगा जवाब
खास-खास-
- 113 पात्र गाजियाबाद में, नोएडा में 155, बागपत में 433 व हापुड़ में 669 पात्र
- 110454 पात्र प्रयागराज में, प्रतापगढ़ में 162005 तथा 99643 पात्र फतेहपुर में
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।