साइबर ठगी का नया तरीका, वाट्स एप पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के Judge की डीपी लगाकर भेजा धमकी भरा मैसेज, केस दर्ज
प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने हाई कोर्ट के जज की डीपी वाट्सएप पर लगाकर लोगों को धमकी भरे मैसेज भेजे और आनलाइन ठगी करने की कोशिश की। न्यायमूर्ति के निजी सचिव ने साइबर थाने में आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।

प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने अब हाई कोर्ट के एक जज की डीपी वाट्सएप पर लगाकर लोगों को धमकी भरा मैसेज भेजकर आनलाइन ठगी की कोशिश कर रहे हैं। इसका पता चलने पर न्यायमूर्ति के निजी सचिव अरविंद गुप्ता ने साइबर थाने में आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।
एफआइआर में क्या है जिक्र
एफआइआर के मुताबिक, हाई कोर्ट इलाहाबाद के एक जज की तस्वीर को दो अलग-अलग नंबर के वाट्सएप पर लगाया गया। इसके बाद कुछ लोगों को मैसेज भेजकर डराया धमकाया गया। फोटो के गलत इस्तेमाल से जज की छवि धूमिल हो रही है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज दीपावली से पहले अवैध पटाखों का जखीरा बरामद, कारोबारी पर केस दर्ज
दारोगा से पौने दो लाख रुपये की ठगी
इस हाई प्रोफाइल मामले को लेकर साइबर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई और मोबाइल नंबर के आधार पर अपराधियों के बारे में पता लगा रही है। इसके अलावा साइबर अपराधियों ने दारोगा बैकुंठ नाथ पांडेय से भी करीब पौने दो लाख रुपये की आनलाइन ठगी की गई है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में तेंदुआ की दहशत, 10 दिन बाद गंगापार के कछारी इलाके में फिर दिखा, महिला ने बयां किया सच
युवती को अश्लील वीडियो प्रसारित होने का डर दिखा ठग लिया
धूमनगंज को एक युवती का अश्लील वीडियो प्रसारित होने का डर दिखाकर ठगा गया है। जबकि हाई कोर्ट के दो वकील सहित कई अन्य को भी साइबर अपराधियों ने आनलाइन ठगी का शिकार बनाया है। सभी ने अलग अलग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।