Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ खत्‍म होने से सूनी हाे गई थीं प्रयागराज की गल‍ियां, रमजान को लेकर बाजारों में लौटी रौनक; जुटी भीड़

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 12:46 PM (IST)

    रमजान का मुबारक महीना नजदीक आते ही तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग पाक महीने की विशेष तैयारियों में जुट गए हैं। बाज़ारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजार चौक रोशनबाग सिविल लाइंस कटरा सुलेमसराय समेत अन्य स्थानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ रंग-बिरंगी सेवईं ड्राई फ्रूट-खोवा आदि जरूरी सामानों की खरीदारी की जाती रही।

    Hero Image
    रमजान को लेकर बाजारों में लौटी रौनक।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रमजान का मुबारक महीना नजदीक आते ही तैयारियां शुरू हो गईं हैं। मुस्लिम समुदाय के लोग पाक महीने की विशेष तैयारियों में जुट गए हैं। घरों में साफ-सफाई और सजावट की जा रही है। वहीं बाज़ारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है। शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजार चौक, रोशनबाग, सिविल लाइंस, कटरा, सुलेमसराय समेत अन्य स्थानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडीमेड कपड़ों के साथ-साथ रंग-बिरंगी सेवईं, ड्राई फ्रूट व खोवा आदि जरूरी सामानों की खरीदारी की जाती रही। रमजान के दौरान सहरी और इफ्तारी की अहमियत को देखते हुए बाजारों में खास तरह की रौनक देखी जा रही है। चौक, रोशनबाग, कटरा, सिविल लाइंस, सुलेमसराय आदि छोटे-बड़े बाजार गुलजार हैं। कारोबारियों के मुताबिक, रमजान के दौरान सेवईं की विशेष मांग रहती है।

    ड्राई फ्रूट्स के नहीं बढ़े रेट

    बाजारों में कई तरह की रंग-बिरंगी सेवईं बिक रही हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इसके अलावा, बादाम, पिस्ता, अखरोट, काजू, खजूर और अन्य सूखे मेवों की बिक्री भी तेज हो गई है। ड्राई फ्रूटस के दुकानदार पवन कुमार केसरवानी ने बताया कि रमजान के मौके पर बाजारों में ड्राई फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

    बाजारों में खरीदारों की जुटी भीड़

    बादाम के दाम 850 से 900, काजू 1000-1100, छुहारा 300-400 रुपये प्रति किलो है। किशमिश के दाम 350 से 500 रुपये प्रति किलो बिक रही है। साथ ही रोजे और इफ्तारी के लिए अधिकांश लोगों ने पापड़, खजूर, चना, बेसन, खजला, फेनी, सेवईं आदि की जमकर खरीदारी की।

    रेडीमेड कपड़ों की बढ़ी ड‍िमांड

    इसके अलावा कपड़ों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ है। लोग अपने बच्चों व परिवार के साथ खरीदारी कर रहे हैं। कपड़ा कारोबारी मो. अकरम शगुन ने बताया कि लोग अपने हिसाब से कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं। रेडीमेड कपड़ों की काफी मांग है।

    खोवा व दूध से बने उत्पादों की मांग बढ़ी

    रमजान में खासतौर पर मिठाइयों और सेवइयों के लिए खोवा (मावा) का उपयोग अधिक होता है। इस वजह से खोवा की मांग बढ़ गई है। खोवा व्यापारी सुरेश यादव, प्रह्लाद ने बताया कि रमजान के लिए विशेष तैयारियां कर रहे हैं। ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अधिक मात्रा में स्टाॅक रख रहे हैं।

    इफ्तार के लिए फल व खजूर की मांग जोरों पर

    इफ्तारी के समय खजूर खाया जाता है। इसलिए खजूर की मांग अधिक बढ़ी हुई है। ईरानी, अरब और अन्य प्रकार के खजूर बाजार में उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसके अलावा फलों की भी बिक्री बढ़ी है, क्योंकि इफ्तार के दौरान लोग फलों का सेवन अधिक करते हैं। फल के थोक विक्रेता बच्चा यादव ने बताया कि रमजान में फलों की खपत बढ़ जाती है। ऐसे में पहले से ही आर्डर दिया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 के बाद खुला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, ट्रेनों का संचालन शुरू; यात्रियों को मिली राहत

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ खत्‍म होने के बाद लोकल व्यापार‍ियों के ख‍िले चेहरे, खत्‍म हो गया था स्‍टॉक; स्‍थानीयों ने भी ली राहत की सांस

    comedy show banner