Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर ने सरेराह पीटा तो युवक ने फंदे से लटककर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 11:00 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के कीडगंज में अभिषेक निषाद नामक एक युवक ने कथित तौर पर हिस्ट्रीशीटर द्वारा पीटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली। परिवार ने पुलि ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक ने फंदे से लटककर दी जान। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कीडगंज थाने के एक हिस्ट्रीशीटर ने साथी संग शुक्रवार रात 25 वर्षीय अभिषेक उर्फ पवन निषाद की सरेराह बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध होकर अभिषेक ने फंदे पर लटककर जान दे दी। शनिवार सुबह घटना का पता चलने पर परिवार गम और गुस्से में डूब गए। मौके पर पहुंची कीडगंज पुलिस ने कमरे की छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीडगंज थाना क्षेत्र के पूरावल्दी मुहल्ले में रहने वाला अभिषेक निषाद लोहे के बर्तन बनाकर बेचता था। वह घर में मां पुष्पा, भाई और दो बहनों के साथ रहता था। पिता शिवकुमार की मौत हो चुकी है। मामा सुनील का कहना है कि शुक्रवार रात अभिषेक मुहल्ले में था। तभी किसी बात को लेकर कीडगंज थाने के एक हिस्ट्रीशीटर से विवाद हुआ। जिस पर हिस्ट्रीशीटर ने अपने साथी के साथ मिलकर अभिषेक की बेरहमी से पिटाई की।

    सूचना पर डायल-112 की पुलिस पहुंची और पूछताछ करके चली गई। तब परिवार वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पहुंचकर उलाहना देने लगे। आरोप है कि यहां भी हिस्ट्रीशीटर ने गाली-गलौज करते हुए अभिषेक से मारपीट की। इससे परेशान होकर घरवाले कीडगंज थाने जाकर विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने सुबह आने की बात कहकर टाल दिया।

    इसे भी पढ़ें- नौकरानी को लेकर झगड़ा, व्यापारी ने झाेंका फायर; बेटे को लगी गोली

    पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    वापस घर जाने के बाद अभिषेक मकान के एक कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया। खिड़की से देखा तो अभिषेक फंदे से लटका हुआ था। इससे घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।

    इसे भी पढ़ें-  सीडब्ल्यूई की हुई तेरहवीं, SIT के सामने पेश होगा परिवार; जांच में मिले अहम सुराग

    इंस्पेक्टर कीडगंज संजय कुमार का कहना है कि अभिषेक शराब के नशे में मुहल्ले वालों से गाली-गलौज करता था। आत्महत्या का कारण साफ नहीं है। उधर, मृतक के मामा का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर की पिटाई से क्षुब्ध होकर उनके भांजे ने आत्मघाती कदम उठाया है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई नहीं की थी। विपक्षियों के खिलाफ वह मुकदमा दर्ज कराएंगे।