Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Prayagraj News: नौकरानी को लेकर झगड़ा, व्यापारी ने झाेंका फायर; बेटे को लगी गोली

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 10:28 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कालिंदीपुरम में एक व्यापारी ने नौकरानी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में अपने बेटे को गोली मार दी। घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने आरोपी पिता को लाइसेंसी पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया है। धूमनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नौकरानी विवाद में व्यापारी ने फायर झोंक दिया। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। कालिंदीपुरम मुहल्ले के सुगम बिहार अपार्टमेंट में शनिवार को अजीबोगरीब घटना हुई। यहां नौकरानी को लेकर परिवार वालों में झगड़ा हुआ तो व्यापारी ने फायर झोंक दिया, जिससे उसके बेटे देवांश उर्फ अंशु के पैर में गोली लग गई। घटना से अपार्टमेंट में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन जख्मी बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने छानबीन की। इसके बाद आरोपित पिता विवेक दुआ को लाइसेंसी पिस्टल व खोखा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया। दवा व्यापारी विवेक दुआ कालिंदीपुरम स्थित सुगम बिहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहते हैं। उनके साथ छोटा बेटा रहता है। फ्लैट में नौकरानी खाना बनाने सहित अन्य घरेलू काम करने के लिए रोजाना आती है।

    व्यापारी की पत्नी, बेटा सहित परिवार के दूसरे सदस्य कालिंदीपुरम के सादाब चौराहे पर स्थित मकान में रहते हैं। बताया गया है कि परिवार वाले चाहते हैं कि नौकरानी को व्यापारी के फ्लैट से हटा दिया जाए। इसी बात को लेकर शनिवार दोपहर बाद बेटा अपनी मां, बहन, मामा सहित कई अन्य लोगों के साथ फ्लैट पर पहुंचा।

    इसे भी पढ़ें- यात्री मोबाइल पर जानेंगे स्टेशन की अच्छाई और खामियां, एक क्लिक में मिल जाएगी पूरी जानकारी

    पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण


    नौकरानी को काम से हटाने के लिए पिता से विवाद हो गया। झगड़ा बढ़ने पर कारोबारी ने बेटे को दूसरे कमरे में भेज बंद कर दिया। लेकिन विवाद होता रहा। इसी दौरान एकाएक कारोबारी पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया और गोली बेटे के पैर में लग गई। इससे वहां खलबली मच गई।

    इसे भी पढ़ें- UP News: माफिया अतीक के करीबी समेत पांच की गाड़ी फिर सीज, 'ऑपरेशन हंटर' से पुलिस ने कसा शिकंजा

    चीख-पुकार सुनकर अपार्टमेंट में रहने वाले दूसरे लोग भी वहां पहुंच गए। थाेड़ी देर में धूमनगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूछताछ करते हुए आरोपित को पकड़ लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को कब्जे में लेते हुए जख्मी युवक को अस्पताल भिजवाया।

    इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि नौकरानी को लेकर हुए झगड़े के दौरान पिता ने फायरिंग की, जिससे गोली उसके बेटे के पैर में लगी है। आरोपित को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।