Move to Jagran APP

UP News: पूर्व राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह से मिले कांग्रेस नेता, निकाले जा रहे सियासी मायने

UP News In Hindi रेवती रमण सिंह पीजीआइ में उपचार कराने गए थे। यहां उनसे कांग्रेस के नेताओं ने मुलाकात की। दोनों कांग्रेस नेताओं से उनकी लगभग आधे घंटे तक बात हुई। इसके दो घंटे बाद रेवती रमण पीजीआइ से डिस्चार्ज कर दिए गए और प्रयागराज स्थित आवास पर आ गए। इस मुलाकात के सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Published: Sat, 23 Mar 2024 10:19 PM (IST)Updated: Sat, 23 Mar 2024 10:19 PM (IST)
पीजीआइ में उपचार कराने गए थे पूर्व राज्यसभा सदस्य।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह से लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआइ में शनिवार सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुलाकात की।

loksabha election banner

गठबंधन के बाद सपा ने इलाहाबाद लोकसभा सीट कांग्रेस को दे दी थी। ऐसे में सपा के टिकट से मैदान में उतरने की दावेदारी करने वालों में मायूसी छा गई थी। इसमें पूर्व राज्यसभा सदस्य रेवती रमण सिंह का नाम भी शामिल है। बीच-बीच में उनके कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क करने की बात भी सामने आई, लेकिन उन्होंने इससे इन्कार किया था।

ये नेता पहुंचे मिलने

शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे पीजीआइ में भर्ती रेवती रमण सिंह से मिलने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। हालांकि, बाद में कहा गया कि दोनों कांग्रेस नेता उनका कुशलक्षेम पूछने गए थे, लेकिन इस मुलाकात के बाद तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। इस बात की भी चर्चा है कि पूर्व राज्यसभा सदस्य खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उनके पुत्र पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह चुनावी दंगल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ेंः Firozabad News: पान मसाला कारोबारी के पास था बैग, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में जब खाेलकर देखा तो बुलानी पड़ी टीम

अखिलेश यादव से मिले उज्ज्वल रमण सिंह

एक तरफ कांग्रेस नेताओं ने रेवती रमण सिंह से मुलाकात की तो वहीं पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की।

ये भी पढ़ेंः UP Politics: 'खाते ही नहीं मुख्यमंत्री भी हो रहे सीज', सपा मुखिया का BJP पर तंज, ध्यान भटकाने को तरह-तरह के हथकंडे अपना रही पार्टी

सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले अखिलेश यादव व उज्ज्वल रमण सिंह की फोन पर बात हुई थी। इसके बाद अखिलेश ने उनको लखनऊ बुलाया था। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीच इलाहाबाद संसदीय सीट को लेकर ही बातचीत हुई है।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.