Prayagraj News: श्रृंगवेरपुर में तीन को आएंगे मुख्यमंत्री, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह की जयंती पर होने वाले तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की उम्मीद है। सीएम योगी कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी देंगे। तीन अप्रैल को दोपहर में वह हेलीकाप्टर से आएंगे और लगभग ढाई घंटे रहेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह की जयंती पर होने एक से तीन अप्रलै तक होने वाले तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की उम्मीद है। सीएम योगी के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार शाम डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डा.अजय पाल शर्मा श्रृंगवेरपुर पहुंचे। विधायक फाफामऊ गुरुप्रसाद मौर्य व विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद की मौजूदगी में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कराई।
कार्यक्रम के दौरान श्रृंगवेरपुर धाम में मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही पात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी देंगे। तीन अप्रैल को दोपहर में वह हेलीकाप्टर से आएंगे और लगभग ढाई घंटे रहेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगे।
इस बाबत बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ अफसरों ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान, गुफा, हेलीपैड, पार्किंग स्थल एवं अन्य स्थानों का भ्रमण कर वहां पर हुए सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज उद्यान में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा l
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष: काशी प्रांत में सवा लाख नए गणवेश तैयार करेगा RSS, घर-घर जाकर लोगों से करेंगे बात
उन्होंने पार्किंग स्थल पर वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग किए जाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि निषादराज उद्यान में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए, इसके लिए आवश्यक सभी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाए।
सीएम योगी आएंगे प्रयागराज। जागरण
श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज पार्क एवं राम घाट पर प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था भी होनी चाहिए। उन्होंने उद्यान में सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पौधों की बेहतर देखभाल करने के लिए कहा। सीडीओ गौरव कुमार, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह भी उपस्थित रहीं।
वार्ता का आया पत्र, कर्मचारियों का आंदोलन स्थगित
निदेशालय से मांगों पर वार्ता की बैठक के लिए पत्र आने के बाद प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने गवर्नमेंट प्रेस में 16 दिन से चल रहे धरने को स्थगित कर दिया। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर एसोसिएशन की ओर से इस धरने का आह्वान किया गया था।
इसे भी पढ़ें- 'भाजपा में नफरत की दुर्गंध...' कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव ने की सियासी घेराबंदी, कहा- सुरक्षित नहीं मुख्यमंत्री की कुर्सी
प्रतिदिन कर्मचारी कार्यालय में धरना दे रहे थे। बुधवार को भी संगठन के महामंत्री ध्रुव नारायण, संयुक्त मंत्री कृष्ण राम मिश्र और योगेश गौतम धरने पर बैठे। भोजनावकाश के दौरान कर्मचारियों ने सभा की। इसमें पदाधिकारियों ने कर्मचारियों में जोश भरा। मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।
महामंत्री ने बताया कि सभा के बाद शाम करीब 5.15 बजे उपनिदेशक की ओर से मांगों को लेकर एक अप्रैल को बैठक करने का पत्र उपलब्ध कराया गया। इसके बाद पदाधिकारियों संग बैठक की गई। वार्ता के लिए आए प्रस्ताव को देखते हुए धरना स्थगित कर दिया गया। 27 मार्च को होने वाली हड़ताल व चक्काजाम को भी स्थगित कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।