Brain Tumor : आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो लापरवाही न बरतें, डाक्टर से कराएं जांच, ब्रेन ट्यूमर का पहला लक्षण हो सकता है
Brain Tumor प्रयागराज में इंडियन सोसाइटी फार पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी के अध्यक्ष डा. वीपी सिंह ने ब्रेन ट्यूमर के आधुनिक प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षणों में सिरदर्द और दौरे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ब्रेन ट्यूमर के इलाज के आधुनिक तरीकों जैसे सर्जरी विकिरण चिकित्सा और कीमोथेरेपी के बारे में भी बताया।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Brain Tumor कभी-कभी सामान्य सा दिखने वाला लक्षण आगे चलकर गंभीर बीमारी बन सकता है। या यह लक्षण किसी गंभीर बीमारी के आने के पहले का संकेत होता है। कैंसर और ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी न हो, इसके लिए आम लोगों को जागरूक रहना होगा। साथ ही सामान्य लक्षण को नजरअंदाज नहीं करते हुए तत्काल डाक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सिरदर्द भी ब्रेन ट्यूमर का पहला लक्षण होता है
यहां मस्तिष्क कैंसर की चर्चा करेंगे। मस्तिष्क कैंसर में प्राथमिक स्तर ट्यूमर का होता है। यह मस्तिष्क के अलावा शरीर के अन्य भागों में नहीं फैलते। सिरदर्द अक्सर ब्रेन ट्यूमर का पहला लक्षण होता है। यह मामूली, गंभीर, लगातार व बार-बार भी हो सकता है।
अन्य लक्षणों में दौरे भी पड़ सकते हैं
Brain Tumor केवल सिरदर्द ही हमेशा ब्रेन ट्यूमर में मुख्य लक्षण नहीं होता, बल्कि अन्य लक्षणों में दौरे भी पड़ सकते हैं। यह जानकारी इंडियन सोसाइटी फार पीडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी के अध्यक्ष डा. वीपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि केवल एक-तिहाई ब्रेन ट्यूमर ही कैंसरयुक्त होते हैं। चाहे वे कैंसरयुक्त हों या नहीं। ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के कार्य और आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं।
डा. वीपी सिंह ने बताए ब्रेन ट्यूमर के ये लक्षण
Brain Tumor डा. वीपी सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से ऐंठन या हल्के झटके शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी या लकवा, संतुलन की हानि, सामान्य चिडचिड़ापन, उनींदापन या व्यक्तित्व में परिवर्तन, समुद्री बीमारी और उल्टी, दृष्टि, श्रवण, गंध या स्वाद में गडबडी हो सकते है।
अब ब्रेन ट्यूमर का इलाज भी जान लें
इलाज के संबंध में बताया कि ब्रेन ट्यूमर के आधुनिक उपचारों में सर्जरी, विकिरण चिकित्सा रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी शामिल हैं, इन्हें अक्सर मिलाकर उपयोग किया जाता है। सर्जरी का लक्ष्य ट्यूमर को निकालना होता है, विकिरण उच्च ऊर्जा किरणों से कैंसर कोशिकाओं को मारता है, और कीमोथेरेपी दवाओं से ट्यूमर के विकास को रोका जाता है।
अन्य विशेषज्ञों ने भी दी जरूरी जानकारी
डा. वीपी सिंह इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (AMA) की ओर से हुई संगोष्ठी में ब्रेन ट्यूमर के आधुनिक प्रबंधन विषय पर बोल रहे थे। व्याख्यान की अध्यक्षता एएमए के अध्यक्ष डा. जेवी राय ने की।कार्यक्रम में चेयरपर्सन डा. कार्तिकेय शर्मा, डा. पंकज गुप्ता और डा. गुलाब सोनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये विशेषज्ञ संगोष्ठी में उपस्थित रहे
वैज्ञानिक सचिव डा. अनुभा श्रीवास्तव ने संचालन किया। सचिव डा. आशुतोष गुप्ता ने अतिथि का आभार जताया। डा. अशोक कुमार मिश्रा, डा. अशोक अग्रवाल, डा. सुजीत सिंह, डा. सुबोध जैन, डा. अनूप चौहान, डा. उत्सव सिंह, डा. राजेश मौर्या शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।