Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में लगेगा बिस्लेरी प्लांट, भूमि आवंटन; खुलेंगे रोजगार के अवसर

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:11 AM (IST)

    औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने नैनी में बिस्लेरी प्लांट के लिए भूमि आवंटन पत्र दिया। 270 करोड़ रुपये के निवेश से 12.96 एकड़ भूमि पर यह प्लांट बनेगा जिससे लगभग 500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज में उद्योगों के विकास पर जोर दिया। प्लांट के क्रियाशील हो जाने पर लगभग 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

    Hero Image
    नैनी औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी । सौजन्य-सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रदेश में औद्योगिक विकास को और गति प्रदान करने एवं उद्योगों के विकास में उद्यमियों के सामने आ रही समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करने की प्रक्रिया में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ ने शुक्रवार को प्रयागराज मंडल के उद्यमियों से सीधा संवाद किया। नैनी स्थित यूनाईटेड इंजीनियरिंग कालेज सभागार परिसर में आयोजित समाधान दिवस में मंत्री नन्दी ने एक-एक उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का उद्यमियों को भरोसा दिलाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री नन्दी ने सरस्वती हाईटेक सिटी में 270 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले बिस्लेरी प्लांट के लिए निदेशक बिसलेरी वनकटा श्रीधर को 12.96 एकड़ भूमि आवंटन का आवंटन पत्र प्रदान किया। प्लांट के क्रियाशील हो जाने पर लगभग 500 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री नन्दी ने कहा कि पिछली सरकारों में जहां प्रयागराज से उद्योगों का पलायन हो रहा था, वहीं हमारी सरकार में निवेशक स्वयं आगे आ रहे हैं और उद्योग स्थापित कर रहे हैं।

    मंत्री नन्दी ने कहा कि सरस्वती हाईटेक सिटी में वरूण बेवरेजेज का प्लांट स्थापित होने के बाद अब बिस्लेरी का प्लांट स्थापित होने की प्रक्रिया शुरू होने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। चैंबर आफ कामर्स इंडस्ट्रीज नैनी के मोहित नैय्यर ने औद्योगिक क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उद्यमियों को कैसे और आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर अपने विचार रखे।

    इसे भी पढ़ें- Prayagraj News: अब 'ऑपरेशन धमाका' से लगेगी बमबाजी करने वालों पर लगाम, DCP ने शुरू की कार्रवाई

    चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विनय कुमार टंडन, नैनी इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव नैय्यर, उप्र राज्य औद्योगिक संघ के अध्यक्ष अरविंद राय, लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष संजय जैन व महामंत्री विक्रम टंडन ने औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों को फ्री होल्ड किए जाने की बात कही। साथ ही मिटेनेंस चार्ज कम करने का सुझाव दिया, जिस पर मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

    निवेश पोर्टल पर कई विषयों की विस्तृत जानकारी नहीं दिए जाने की बात उद्यमियों ने कही। जिस पर मंत्री ने निवेश पोर्टल पर विस्तृत जानकारी अपडेट किए जाने व निवेश मित्र पोर्टल को उद्यमियों के लिए और सहज व सरल बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी चर्चित गौड़, प्रधान महाप्रबंधक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी, प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र मनीष कुमार लाखा, उद्यमी गौरव अग्रवाल आदि रहे।

    लोगों को मिलेगा रोजगार। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)


    निर्माण कार्य को देखा, गुणवत्ता को परखा

    समाधान दिवस के बाद दिनेश कुंद्रा, राजीव नैय्यर, अनिल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि के साथ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। गेट नंबर एक पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा। निर्माण सामग्री के गुणवत्ता की जांच करते हुए समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। गेट नंबर एक के पास ही वर्षों से बंद पड़ी निष्प्रयोज्य दुकानों को ध्वस्त कराने का आदेश दिया। साथ ही सिंचाई विभाग को दी गई खाली भूमि को वापस लेने को कहा।

    पार्कों की साफ-सफाई को बेहतर बनाने और सौंदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। उद्यमी गौरव अग्रवाल ने बताया कि पुराने औद्योगिक क्षेत्र में आठ नई हाईमास्क लगाए गए हैं, ताकि दिन ढलने के बाद आवागमन में दिक्कत न हो। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में उद्योगों को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है।

    इसे भी पढ़ें- 'अवमानना शक्तियों के प्रयोग से बचते हैं न्यायिक अधिकारी, इसलिए अनर्गल टिप्पणी', HC ने हर्जाने के साथ याचिका की खारिज

    कइयों को प्रदान किया गया आवंटन पत्र

    मंत्री नन्दी ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखण्ड सं. बी-4 का ममता गुप्ता, ई-15 का रिन्कू गुप्ता, ई-19 का मनोज कुमार एवं ई-20 का राम कृपाल सिंह को आवंटन पत्र प्रदान किया। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखण्ड सं. डी-8 का अमित कुमार एवं एफ-12 का सौम्या पांडेय को भूखंडों का कब्जा प्रमाण पत्र, औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ जनपद बांदा के भूखंड सं. डी-9 का मेसर्स गीतांक इंडिया वेंचर्स को, डी-17 का विनोद कुमार त्रिपाठी को, डी-18 का विनोद कुमार त्रिपाठी एवं जी-2 का रतन गोपाल गुप्ता के भूखंडों को लीजडीह निष्पादित किया गया है।

    इसी क्रम में समाधान दिवस में सरस्वती हाईटेक सिटी परियोजना नैनी, प्रयागराज के आवासीय भूखण्ड संख्या बी-526 अजित कुमार सिंह, बी-631 प्रीति सिंह एवं सी-222 श्री कृष्ण बिहारी तथा औद्योगिक क्षेत्र नैनी के जी-2 मेसर्स सेंट परसेंट फूड प्रोडक्टस प्रालि का भवन मानचित्र स्वीकृत किया गया।