Prayagraj News: अब 'ऑपरेशन धमाका' से लगेगी बमबाजी करने वालों पर लगाम, DCP ने शुरू की कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने बमबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन धमाका शुरू किया है। पुलिस बम बनाने वालों बमबाजी करने वालों और बारूद उपलब्ध कराने वालों पर शिकंजा कसेगी। पहले बमबाजी में शामिल अभियुक्तों और पटाखा विक्रेताओं का सत्यापन किया जा रहा है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने यह कार्रवाई शुरू की है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बमबाजी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने ‘ऑपरेशन धमाका’ शुरू किया है। इसके तहत बम बनाने, बमबाजी करने और बम के लिए बारुद सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराने वालों पर कानूनी शिकंजा करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में बमबाजी की घटना में शामिल रहे अभियुक्तों और उनके सहयोगियों को भी रडार पर लेते हुए गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। पटाखा बेचने वालों के घरों का दरवाजा खटखटाते हुए पुलिस सत्यापन कर रही है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी में कुछ युवकों ने कार पर बमबाजी की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य माध्यम से घटना में शामिल धूमनगंज निवासी वंश गौतम, नीरज भारतीया, चाकघाट रीवा के आशीष जायसवाल और भोला केसरवानी को गिरफ्तार किया था।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा: ईयर फोन लगाकर JCB चला रहा था ड्राइवर, मासूम को रौंदा; चिल्लाता रह गया परिवार
पूछताछ में पता चला था कि अभियुक्तों ने नैनी के डांडी बाजार स्थित एक पटाखा दुकान से बारुद समेत अन्य सामग्री खरीदी थी। इसके बाद बम बनाकर घटना की गई थी। ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद यादव ने ‘ऑपरेशन धमाका’ शुरू किया है।
डीसीपी यमुनानगर ने कार्रवाई को शुरू किया ऑपरेशन।- जागरण
इसके तहत यमुनानगर जोन में 100 ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जो पटाखा बेचते हैं या जिन्होंने पटाखा विक्रय का लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। साथ ही पूर्व में बमबाजी और अवैध असलहे से जुड़े मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। डीसीपी के निर्देश पर सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पटाखा दुकानदार और लाइसेंस धारकों का सत्यापन शुरू किया है।
इसे भी पढ़ें- हड्डी कितनी जुड़ी… बिना एक्सरे के ही लग जाएगा पता, MNNIT और KGMU में तैयार की गई सेंसिंग डिवाइस
बमबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए आपरेशन शुरू किया गया है। पटाखा व्यापार से जुड़े को चिहिन्त कर उनका भी वेरीफिकेशन किया जा रहा है। पूर्व में दर्ज बमबाजी के मुकदमे के आरोपितों के बारे में पता लगाया जा रहा है। -विवेक चंद यादव, डीसीपी यमुनानगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।