बिहार के दो गांजा तस्कर प्रयागराज में गिरफ्तार, 51 लाख रुपये का गांजा व कार-मोबाइल बरामद, ANTF ने की कार्रवाई
प्रयागराज में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बिहार के दो गांजा तस्करों को 102 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसकी कीमत 51 लाख रुपये बताई जाती है। तस्कर अनूप दुबे और कल्लू शाह से एक कार और दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे इस गांजा को प्रयागराज सहित कई जिलों में सप्लाई करने वाले थे।

प्रयागराज। बिहार के दो गांजा तस्करों को प्रयागराज में पकड़ा गया। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने की। तस्करों के कब्जे से 102 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इन तस्करों को पकड़ा
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने तस्कर अनूप दुबे पुत्र लल्लन दुबे निवासी चतुर बगहा थाना जादोपुर जनपद गोपालगंज, बिहार और उसके साथी कल्लू शाह पुत्र मोदी शाह निवासी कल्ला मातिहिरिया थाना विशंभरपुर जनपद गोपालगंज, बिहार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में युवक को सरेराह मारी गोली, हालत गंभीर, एयरपोर्ट पुलिस ने दो पर केस दर्ज कर एक आरोपित को किया गिरफ्तार
दो मोबाइल और कार भी बरामद
अनूप दुबे और कल्लू शाह के कब्जे से 102 किलोग्राम गांजा ( कीमत लगभग 51 लाख रुपये) के साथ ही एक शेवरले सेल कार और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी करने वाले इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा सके।
यह भी पढ़ें- रात में शराब की बोतल और गिलास छोड़कर भागे, 200 से अधिक पियक्कड़ पकड़े गए, प्रयागराज पुलिस की सड़कों पर दिखी सख्ती
प्रयागराज व अन्य जिलों में गांजा सप्लाई करने की थी तैयारी
एएनटीएफ प्रभारी सत्येंद्र प्रधान ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछने पर बताया गया कि उनके पास अवैध गांजा जो मिला है, उसे रमेश सिंह निवासी बाघाचौर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर द्वारा बिहार प्रांत से मंगवाया गया था। इसी गांजा को आज रविवार को प्रयागराज सहित कई जिले में सप्लाई करने वाले थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।