Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AU UG Admissions : एसपीएम व ईश्वर शरण कालेज में नान CUET के प्रवेश शुरू, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भी कटआफ जारी किया

    AU UG Admissions इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय और ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने नान सीयूईटी के तहत बीए बीएससी और बीकाम में प्रवेश शुरू कर दिए हैं। विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कटआफ अंक भी जारी किए हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 26 और 27 अगस्त तय की गई है।

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    AU UG Admissions श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय और ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने गैर सीयूईटी प्रवेश खोल दिए हैं।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। AU UG Admissions इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय और ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने नान सीयूईटी के लिए प्रवेश खोल दिए हैं। श्याम प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय ने बीए, बीएससी और बीकाम में नान सीयूईटी के तहत प्रवेश शुरू किया है।साथ ही सभी परास्नातक पाठ्यक्रमों में भी पीजीएटी में शामिल परीक्षार्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया है।दूसरी ओर ईश्वर शरण कालेज ने भी स्नातक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकाम में नान सीयूईटी छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर के बीए, बीएससी व बीकाम सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कटआफ अंक जारी कर दिए गए हैं। बीएससी गणित में ओबीसी वर्ग के लिए कटआफ 366 अंक, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 364.70 अंक तथा एससी वर्ग के लिए 306 अंक कटआफ है।

    यह भी पढ़ें- Allahabad University में UG प्रवेश के लिए विषय आवंटन शुरू, छात्रों का भौतिक सत्यापन, एडमिशन कार्ड जारी

    AU UG Admissions बीएससी बायो में कटआफ अनारक्षित श्रेणी के लिए 488.05 अंक, ईडब्ल्यूएस का 467.37 अंक, ओबीसी का 451.73 अंक, एससी का 411.87 अंक और एसटी वर्ग का कटआफ 329.65 अंक घोषित हुआ है। आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन में अनारक्षित वर्ग का कटआफ 368 अंक और ओबीसी वर्ग का कटआफ 250 अंक रहा।

    बीकाम में अनारक्षित वर्ग का कटआफ 410 अंक और ओबीसी वर्ग का 375 अंक तय हुआ है। प्रोफेशनल कोर्स बीबीए-एमबीए (इंटीग्रेटेड) के लिए अनारक्षित वर्ग का कटआफ 449 अंक, ईडब्ल्यूएस 418 अंक, ओबीसी 397 अंक, एससी 317 अंक और एसटी मात्र 59 अंक। इसमें प्रवेश की अंतिम तिथि 26 अगस्त शाम चार बजे रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Allahabad University ने UP Police भर्ती के लिए बदली प्रोविजनल डिग्री प्रक्रिया, कालेज के छात्रों को नहीं जाना होगा इवि

    AU UG Admissions इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए में ईडब्ल्यूएस कटआफ 357 अंक, ओबीसी का 358 अंक और एससी कटआफ 290 अंक है। प्रवेश 27 अगस्त शाम चार बजे तक होंगे। बीसीए में अनारक्षित कटआफ 394.63 अंक, ईडब्ल्यूएस में 367 अंक, ओबीसी में 353.85 अंक, एससी 266 अंक कटआफ है।