Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University में UG प्रवेश के लिए विषय आवंटन शुरू, छात्रों का भौतिक सत्यापन, एडमिशन कार्ड जारी

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रथम वर्ष में विषय आवंटन शुरू हो गया है। छात्रों का भौतिक सत्यापन हो रहा है और उन्हें मेजर और माइनर विषय चुनने की स्वतंत्रता है। नामांकन के लिए छह चरण निर्धारित किए गए हैं। बीकाम और अन्य पाठ्यक्रमों के छात्रों को मेजर-माइनर विषय चुनने की आवश्यकता नहीं है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश खुल गए हैं।

    By Mritunjay mishra Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:50 PM (IST)
    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सत्र 2025-2026 में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया के तहत अब विषय आवंटन शुरू हो गया है। सोमवार को प्रवेश भवन पर छात्रों का फिजिकल वेरीफिकेशन (भौतिक सत्यापन) शुरू हो गया। बीए, बीएससी (बायो ग्रुप) और बीएससी (गणित ग्रुप) कार्यक्रमों में नामांकन और भौतिक सत्यापन प्रक्रिया से गुजरे और विषयों का चयन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को दो मेजर और एक माइनर विषय का चयन करना है। माइनर विषय उसी संकाय से या अन्य संकाय से लिए जा सकते हैं। इस आधार पर विश्वविद्यालय ने छात्रों को विषय चयन की स्वतंत्रता दी।

    यह भी पढ़ें- Allahabad University ने UP Police भर्ती के लिए बदली प्रोविजनल डिग्री प्रक्रिया, कालेज के छात्रों को नहीं जाना होगा इवि

    विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार नामांकन के लिए छह चरणों की प्रक्रिया तय की गई है। पहले चरण में समर्थ पोर्टल से फीस रसीद डाउनलोड कर विषय संयोजन की जांच करना होगा। इसके बाद स्नातक पाठ्यक्रम के लिए रिपोर्टिंग फार्म डाउनलोड करने हुए दो मेजर और एक माइनर विषय का चयन करना हाेगा और फार्म को टीसी/माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मूल प्रति के साथ नियत तिथि में प्रवेश भवन में जमा करते हुए एडमिशन कार्ड लेना होगा।

    सत्यापन प्रक्रिया के बाद छात्रों के एडमिशन कार्ड भी जारी किए गए। उधर बीकाम, बीए-एलएलबी (आनर्स), बीएफए, बीपीए, बीवोक (मीडिया प्रोडक्शन/साफ्टवेयर डेवलपमेंट/फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलाजी), बीसीए, बीए मीडिया स्टडीज, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलाजी तथा विभिन्न पांच वर्षीय एकीकृत कार्यक्रमों में दाखिला लेने वाले छात्रों को मेजर-माइनर विषयों का चयन नहीं करना होगा। उनके लिए संबंधित विभाग/केंद्र में जाकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश है।

    यह भी पढ़ें- Allahabad University Admission : बीए, बीएससी व बीकाम सहित कई पाठ्यक्रमों का नया कटआफ जारी

    ईश्वर शरण में सीयूईटी और नान सीयूईटी के प्रवेश आज

    ईश्वर शरण डिग्री कालेज ने बीए और बीएससी प्रथम वर्ष में सीयूईटी के साथ ही नान सीयूईटी के पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश खोल दिया है।बीए और बीएससी दोनों पाठ्यक्रमों में नान सीयूईटी पंजीकृत छात्र आनलाइनप्रवेश ले सकेंगे। जनसंपर्क अधिकारी डा. मनोज कुमार दुबे ने बताया कि प्रवेश मंगलवार को होंगे।