Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allahabad University ने UP Police भर्ती के लिए बदली प्रोविजनल डिग्री प्रक्रिया, कालेज के छात्रों को नहीं जाना होगा इवि

    यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की अधिसूचना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में डिग्री के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ रही। विश्वविद्यालय ने प्रोविजनल डिग्री प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया बदली है। अब छात्रों को कालेज से ही प्रोविजनल डिग्री मिलेगी। कालेजों को छात्रों से आवेदन एकत्र कर विश्वविद्यालय को भेजने होंगे। यह नई व्यवस्था सोमवार से लागू होगी।

    By Mritunjay mishra Edited By: Brijesh Srivastava Updated: Sun, 24 Aug 2025 06:33 PM (IST)
    Hero Image
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय,में प्रोविजनल डिग्री के लिए कालेज के छात्रों को नहीं जाना होगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 की अधिसूचना जारी होते ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भीड़ बढ़ गई है। डिग्री के लिए छात्रों की भीड़ एफसीआई भवन में उमड़ रही है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रोविजनल डिग्री प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब प्रोविजनल डिग्री के लिए छात्रों को इवि नहीं जाना होगा। कालेज से ही उन्हें प्रोविजनल डिग्री मिलेगी। यह नई व्यवस्था सोमवार से लागू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि अब प्रोविजनल डिग्री प्रमाणपत्र के लिए छात्रों को सीधे एफसीआइ भवन जाने की आवश्यकता नहीं होगी। कालेज स्तर पर आवेदन होंगे। प्रत्येक कालेज अपने-अपने स्नातक छात्रों से आवेदन एकत्र करेगा।

    इसके साथ छात्रों को अपने भाग एक, दो और तीन की अंक पत्रिकाओं की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति और 100 रुपये का भुगतान रसीद (आनलाइन भुगतान लिंक से जमा) संलग्न करनी होगी। कालेज प्रतिदिन संकलित आवेदन को विश्वविद्यालय के संयुक्त कुलसचिव (परीक्षा) एफसीआइ भवन को भेजेगा।

    विश्वविद्यालय का परीक्षा अनुभाग कालेज-वार प्रोविजनल प्रमाणपत्र तैयार करेगा और आवेदन जमा होने के दो कार्य दिवस बाद कालेज के अधिकृत प्रतिनिधि को सौंप देगा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार इस व्यवस्था से एफसीआइ भवन में भीड़ कम होगी, छात्रों को समय पर सुविधा मिलेगी और कालेज स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।