Allahabad News : कोर्ट रूम में दंपती पर हमला करने वाले वकील पर एक और केस, वीडियो हुआ था वायरल
आरए बाजार निवासी दीपक सरदार का आरोप है कि रणविजय और उसके साथियों का एक संगठित गिरोह है। वह पिछले एक साल से करीब छह लाख रुपये वसूल कर चुके हैं। रणविजय के जेल जाने के बाद कुंवरजी और सचिन जमानत करवाने के लिए पांच लाख रुपये मांग रहे हैं और पैसा न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। जिला अदालत के कोर्ट रूम में दंपती पर हमला करने के आरोपित अधिवक्ता रणविजय सिंह के खिलाफ एक और मुकदमा हो गया है। कुख्यात सटोरिया गुरमीत सिंह उर्फ दीपक सरदार की तहरीर पर कैंट पुलिस ने जेल में बंद रणविजय और उसके साथी कुंवरजी निषाद, सचिन निषाद को नामजद किया है।
परिवार को मिल रही धमकी
आरए बाजार निवासी दीपक सरदार का आरोप है कि रणविजय और उसके साथियों का एक संगठित गिरोह है। वह पिछले एक साल से करीब छह लाख रुपये वसूल कर चुके हैं। रणविजय के जेल जाने के बाद कुंवरजी और सचिन जमानत करवाने के लिए पांच लाख रुपये मांग रहे हैं और पैसा न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।