Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur: बोगी में गैस लीक होने पर हावड़ा एक्सप्रेस से कूदे चार यात्री घायल, जनरल डिब्बे में था अग्निशमन सिलेंडर

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 12:13 PM (IST)

    Shahjahanpur News ट्रेन अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। शाहजहांपुर के पास अग्निशमन सिलेंडर की पिन निकलने से उसकी गैस लीक होने लगी जिससे अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री दहशत के कारण ट्रेन से कूद गए। गैस लीक की जानकारी होने पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों का उपचार कराया। सिलेंडर किसका था ये पता नहीं लगा है।

    Hero Image
    अग्निशमन सिलेंडर लीक होने से मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। अमृतसर से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में रविवार सुबह अग्निशमन सिलेंडर लीक हो गया, जिससे यात्रियों में अफरा−तफरी मच गई। चलती ट्रेन से कूदने के कारण चार यात्री घायल हो गए। सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

    रविवार सुबह लगभग नौ बजे हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस मीरानपुर कटरा व फतेहगंज के बीच बहगुल पुल पर पहुंची। तभी सामान्य बोगी में अग्निशमन सिलिंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) से अचानक लीक होने से गैस निकलने लगी, जिससे यात्री घबरा गए।

    ट्रेन रोकने के लिए कर दी चेन पुलिंग

    कुछ ने ट्रेन को रोकने के लिए चेन पुलिंग कर दी, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती। जल्दबाजी में कन्नौज निवासी कुलदीप, अमेठी निवासी शिव सहाय, झारखंड निवासी रूबी लाल हजदा व अनवरी बेगम नीचे कूद गए, जिससे चारों घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Bareilly Serial Killer Case: 14 महीने जांच, 30 गांव खंगाले तब हाथ लगा सीरियल किलर; एसएसपी को बताया कैसे कीं हत्याएं


    ये भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव की विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव लड़ेंगे उपचुनाव, कन्नौज छोड़ने के इनाम में करहल की टिकट

    आरपीएफ चौकी प्रभारी नरवीर यादव ने एंबुलेंस आने में समय लगता देख सभी घायलों को ट्रेन से ही शाहजहांपुर रवाना किया गया। शाहजहांपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

    सिलिंडर की पिन निकलने से गैस लीक

    चौकी प्रभारी ने बताया कि सिलेंडर की पिन निकलने के कारण गैस निकलने लगी थी। यह किस यात्री का था यह पता नहीं चल सका। कटरा में ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही। जबकि शाहजहांपुर जंक्शन पर इसे 10 मिनट रोका गया।