UP News: प्रयागराज में एयरफोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बमरौली स्थित एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड परिसर में चीफ वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात करीब तीन बजे हुई जब वह अपने आवास पर थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एयरफोर्स के हाई सिक्योरिटी जोन में बुधवार देर रात 51 वर्षीय कमांडर वर्क्स इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) सत्येंद्र नारायण मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बमरौली स्थित सेंट्रल एयर कमांड की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए की गई वारदात से सनसनी फैल गई।
एयरफोर्स के वारंट अफसर राकेश कुमार तोमर की तहरीर पर पूरामुफ्ती पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम किया है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि एक युवक दीवार फांदकर आवास में पहुंचा और फिर पिस्टल से गोली मारकर भाग निकला था। कत्ल किसने और क्यों किया, यह अभी साफ नहीं हो सका है।
पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। करीब 15 दिन पहले भी हमलावर ने घर में घुसने का प्रयास किया था। उसके बाद ही सीडब्ल्यूई ने आवास में सीसीटीवी लगवाया था। सत्येंद्र नारायण मिश्रा बिहार के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र स्थित हरनाथपुर गांव के निवासी थे। उन्हें 11 जुलाई 2000 में एयरफोर्स में नियुक्ति मिली थी।
वर्ष 2022 से वह एयरफोर्स के सेंट्रल एयर कमांड के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) में कमांडर वर्क्स चीफ के पद पर तैनात थे। वह एयरफोर्स स्टेशन बमरौली में इंजीनियर्स कालोनी में पत्नी वत्सला, बेटे माधवेंद्र के साथ रहते थे।
भतीजे अभिनव मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब तीन बजे जब चाचा आवास में सो रहे थे, तभी ऐसा लगा कि किसी ने घंटी बजाई। फिर खिड़की खटखटाने की आवाज सुनाई दी। तब वह बिस्तर से उठकर लान में पहुंचे तो किसी ने खिड़की की तरफ से उनके सीने में गोली मार दी।
गोली लगते ही वह बेटे के कमरे की तरफ भागे और चीखते हुए कहा कि गोली लग गई है। यह जान पत्नी व बेटा हतप्रभ रह गए। घटना की खबर मिलते ही एयरफोर्स के अधिकारी व पुलिस मौकै पर पहुंची। आनन-फानन उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तब एयरफोर्स की तरफ से सिविल पुलिस को जानकारी दी गई। थोड़ी ही देर में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल शर्मा, डीसीपी सिटी अभिषेक भारती, एसीपी अजेंद्र यादव, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि एक युवक दीवार फांदकर आवास में पहुंचा था और गोली मारकर फरार हो गया था। फुटेज के आधार पर हत्यारोपित के बारे में पता लगाया जा रहा है। उसके पकड़े जाने पर हत्या की वजह स्पष्ट होने की बात कही गई है।
उधर, जिस तरह से परिसर में हत्या हुई, उसको लेकर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि सेंट्रल एयर कमांड परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश आसान नहीं है। अगर परिसर के भीतर मौजूद किसी अधिकारी द्वारा बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति देता है, तभी वह दाखिल हो सकता है।
घूस लेते गिरफ्तार हुए थे एमईएस के दो अभियंता
सीबीआइ लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने शुक्रवार को मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के गैरिसन इंजीनियर रवि सिंह व असिस्टेंट इंजीनियर विमल कुमार को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोपितों ने दिल्ली की फर्म को मैन पावर के टेंडर से संबंधित स्वीकार्यता पत्र दान करने के नाम पर 2.88 लाख रुपये की मांग की थी। शिकायत पर सीबीआइ ने जाल बिछाया और फिर कैंट क्षेत्र से दोनों को रंगेहाथ दबोच लिया था।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
इसे भी पढ़ें- Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर फिर चला PDA का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई
एयरफोर्स स्टेशन के आवासीय परिसर में इंजीनियर की गोली मारकर हत्या की गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक की तस्वीर कैद हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। -अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी सीबीआइ
इसे भी पढ़ें- 11 साल बाद बदली जिंदगी– अंधे बेटे को मिली पिता की पेंशन और 15 लाख का एरियर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।