Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर फिर चला PDA का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग पर की गई कार्रवाई

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 08:22 AM (IST)

    प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के करीबियों द्वारा अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों पर है। पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई के बाद भी इनके हौसले बुलंद हैं। शुक्रवार को पीडीए ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों की 45 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। शहर में कई स्थानों पर माफिया के गुर्गे अवैध प्लाटिंग कर मोटी कमाई कर रहे हैं।

    Hero Image
    पीडीए की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। सौजन्य-पीडीए

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के करीबियों को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही कार्रवाई का भय है। अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफिया पर लगातार कार्रवाई किए जाने के बाद भी इनके हौसले बुलंद हैं। शहर में कई स्थानों पर माफिया के गुर्गे अवैध प्लाटिंग कर मोटी कमाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को गुमराह करके ले आउट पास कराए बिना ही भूखंडों की बिक्री करके मुनाफा कमा रहे हैं। शुक्रवार को पीडीए की ओर से माफिया अतीक अहमद के करीबियों की ओर से 45 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। अतुल द्विवेदी और जेपी दुबे माफिया के गिरोह के सक्रिया सदस्यों में से एक होना बताया जा रहा है।

    बजहाें एवं कटहुला गौसपुर में माफिया अतीक अहमद के करीबियों की ओर से 20 बीघा में की गई अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। अतुल मिश्रा,अतुल द्विवेदी, रामजी द्विवेदी व अन्य की ओर से अवैध प्लाटिंग की गई थी। कटहुला गौसपुर नई एयरपोर्ट के दक्षिण साइड में महेंद्र सिंह, मैदान सिंह, विकास साहू के द्वारा 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी।

    पीडीए की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। सौजन्य-पीडीए


    इसे भी पढ़ें- 11 साल बाद बदली जिंदगी– अंधे बेटे को मिली पिता की पेंशन और 15 लाख का एरियर

    कटहुला गौसपुर में भारत गैस गोदाम के सामने 15 बीघा में जेपी दुबे, हनुमान महाजन की ओर से की गई अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। अवैध प्लाटिंग में तैयार भूखंडों के कई भूखंडों की बिक्री कर दी गई है। ध्वस्तीकरण के दौरान विरोध भी करने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस बल मौजूद होने के चलते किसी तरह का कोई बवाल नहीं हुआ।

    अतीक अहमद के करीबियों पर एक वर्ष ईडी की ओर से की जा रही कार्रवाई के दौरान अतुल द्विवेदी के यहां छापा मारा गया था। बताया जा रहा है कि जेपी दुबे माफिया के गिरोह का सदस्य है।

    पीडीए उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ आने वाले दिनों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- MGNREGA Update: तीर्थराज प्रयाग में मनरेगा का निकल रहा दम, श्रमिकों का बढ़ रहा है मोहभंग

    थाने के गेट पर जज के भाई ने युवक को पीटा

    घूरपुर थाने के गेट पर एक जज के भाई ने कुछ लोगों के साथ मिलकर केशव कृष्ण मालवीय की बेरहमी से पिटाई की। इससे वह जख्मी हो गया। शोरगुल सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव किया। फिर पीड़ित की तहरीर पर घूरपुर पुलिस ने शिवम मालवीय व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया। आरोपित का एक भाई जौनपुर जिला न्यायालय में जज बताया गया है।