Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल बाद दिन में साक्षात्कार आधी रात में जारी हुआ परिणाम, जीवविज्ञान TGT भर्ती में 35 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

    13 साल बाद 2011 की जीवविज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती में चयनित 35 अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है। 29 नवंबर को साक्षात्कार के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आधी रात के बाद चयन परिणाम जारी किया। इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसमें परीक्षा में देरी हाई कोर्ट में याचिका और साक्षात्कार में देरी शामिल है।

    By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    13 साल का इंतजार खत्म हो गया है - जागरण

     राज्य ब्यूरो, जागरण प्रयागराज। वर्ष 2011 की जीवविज्ञान विषय की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती में चयनित हुए 35 अभ्यर्थियों के हिस्से में 13 वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद 14वें वर्ष में शनिवार को खुशी का पल आया। आवेदन के बाद परीक्षा कराए जाने के लिए अभ्यर्थी करीब पांच वर्ष प्रतीक्षा करते रहे। 17 जून 2016 को परीक्षा हुई तो जीवविज्ञान विषय के अभ्यर्थियों का इंतजार परिणाम जानने के लिए शुरू हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट के आदेश पर लिखित परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी 2023 को घोषित किया गया तो सफल हुए 164 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा साक्षात्कार कराए जाने के लिए प्रारंभ हो गई। अब 29 नवंबर को दिन में साक्षात्कार कराए जाने के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने आधी रात के बाद चयन परिणाम जारी किया।

    शनिवार सुबह परिणाम देखने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के परिवार में मिठाइयां बंटीं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने विज्ञापन संख्या-02/2011 के तहत जीवविज्ञान विषय के 83 पदों के लिए आवेदन लिए। लिखित परीक्षा के बाद जब जीवविज्ञान विषय का परिणाम घोषित किए जाने में देरी होने लगी तो हिमांशु मिश्रा व चार अन्य ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की। हाई कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड ने पुरानी भर्ती होने के कारण परिणाम जारी करने के पहले इस भर्ती के रिक्त पदों का सत्यापन कराया तो 83 पद के सापेक्ष 35 ही रिक्त मिले।

    13 साल बाद मिली नियुक्ति- जागरण


    इसके बाद आठ जनवरी 2023 को परिणाम जारी किया गया, लेकिन तब तक चयन बोर्ड के सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो चुका था। कोरम पूरा नहीं होने पर साक्षात्कार अटक गया। इस बीच मुख्यमंत्री ने एकीकृत शिक्षक भर्ती व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग गठित करने के निर्देश दिए।

    नए शिक्षा आयोग के क्रियाशील हो जाने पर इस लंबित भर्ती के साक्षात्कार की तिथि 29 नवंबर तय की गई। लिखित परीक्षा में सफल 164 अभ्यर्थियों में 75 ही साक्षात्कार देने पहुंचे।

    इसे भी पढ़ें-नेपाल में पशु बलि रोकने के लिए सीमा पर निगरानी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

    रात में 35 पदों का चयन परिणाम जारी किया गया। सचिव मनोज कुमार के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों की सूची, मेरिट व कटआफ मेरिट जारी की गई है। चयनितों को संस्था पृथक के आवंटित की जाएगी।

    इनका हुआ चयन

    अनारक्षित श्रेणी में विवेक कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, भुवनेश्वर पाण्डेय, देवेंद्र प्रताप सिंह, विजयेंद्र श्रीवास्तव, कुंवर विकास कुमार सिंह, सचिन कुमार, खुर्शीद अहमद, प्रवीन कुमार, राजेश प्रताप सिंह का चयन बालक वर्ग के विद्यालय के लिए हुआ है। इनके अलावा हर्षिता जायसवाल का बालिका वर्ग के विद्यालय के लिए चयन हुआ है।

    इसे भी पढ़ें-साइबर अपराधियों के खौफ से ढाई माह तक घर में कैद रहे दंपती, मोबाइल की घंटी बजते ही कांप जाता था शरीर

    ओबीसी श्रेणी में संतोष कुमार सिंह, रंजीत सिंह, विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, मंगल करन सोनी, सौरभ वर्मा, पृथ्वीपाल, विकास कुमार, सुशील कुमार, अरुण कुमार, लोकेश यादव, अश्विनी कुमार, अशोक बसवार बालक वर्ग में चयनित हुए हैं। एससी श्रेणी में प्रदीप कुमार चौधरी, भोलानाथ सरोज, अक्षय कुमार, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, देवेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रमेश चंद्र, रीता गौतम, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार का चयन बालक वर्ग के विद्यालय के लिए हुआ है।