प्रयागराज जनपद न्यायालय परिसर में अपनी सीट पर बैठै थे अधिवक्ता, अचानक हालत बिगड़ने से हुई मौत, साथी वकीलों में शोक का माहौल
प्रयागराज जनपद न्यायालय में अधिवक्ता महेश शुक्ल की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। न्यायालय परिसर में अपनी सीट पर बैठे थे जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सहयोगी वकील उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।

प्रयागराज। जनपद न्यायालय में शनिवार को दुखद घटना हुई। अपनी सीट पर बैठे अधिवक्ता कुछ देर पूर्व अच्छे-भले थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत बताया। यह सूचना साथी वकीलों को हुई तो सहसा उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।
मेजा के अठखरिया शुकुलपुर गांव के मूल निवाासी महेश शुक्ला नैनी में अपने परिवार के साथ रहकर जिला कचहरी में विधि व्यवसाय करते थे। शनिवार को वह कचहरी परिसर में अपनी सीट पर बैठकर कुछ फाइलों को देख रहे थे। तभी उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ।
उनकी हालत देख साथी अधिवक्ता आनन-फानन निजी अस्पताल में ले गए, जहां से बेली अस्पताल रेफर कर दिया गा। वहां के डाक्टरों ने परीक्षण के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाने पर डाक्टरों ने महेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।
बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। यह जानकार साथी वकील दुखी हो गए। जिला अधिवक्ता संघ हाल में शोक सभा आयोजित की गई, जहां अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया।
उधर, अधिवक्ता महेश शुक्ला की मौत की जानकारी जब उनके परिवार के सदस्यों को हुई तो बिलख पड़े। उनके परिवार में एक छोटा बेटा और एक बेटी है। शनिवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाया गया तो माहौल शोकाकुल हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।