Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जनपद न्यायालय परिसर में अपनी सीट पर बैठै थे अधिवक्ता, अचानक हालत बिगड़ने से हुई मौत, साथी वकीलों में शोक का माहौल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 05:33 PM (IST)

    प्रयागराज जनपद न्यायालय में अधिवक्ता महेश शुक्ल की हृदय गति रुकने से निधन हो गया। न्यायालय परिसर में अपनी सीट पर बैठे थे जब अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। सहयोगी वकील उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिला अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।

    Hero Image
    प्रयागराज जनपद न्यायालय में दिल का दौरा पड़ने से अधिवक्ता का निधन हो गया।

    प्रयागराज। जनपद न्यायालय में शनिवार को दुखद घटना हुई। अपनी सीट पर बैठे अधिवक्ता कुछ देर पूर्व अच्छे-भले थे। इसी दौरान अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत बताया। यह सूचना साथी वकीलों को हुई तो सहसा उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेजा के अठखरिया शुकुलपुर गांव के मूल निवाासी महेश शुक्ला नैनी में अपने परिवार के साथ रहकर जिला कचहरी में विधि व्यवसाय करते थे। शनिवार को वह कचहरी परिसर में अपनी सीट पर बैठकर कुछ फाइलों को देख रहे थे। तभी उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ।

    यह भी पढ़ें- Cyber Crime : साइबर ठगों का नया जाल, वाट्सएप व टेलीग्राम पर भेजे गए एप से कतई न करें शेयर ट्रेडिंग, निवेश में बरतें सावधानी

    उनकी हालत देख साथी अधिवक्ता आनन-फानन निजी अस्पताल में ले गए, जहां से बेली अस्पताल रेफर कर दिया गा। वहां के डाक्टरों ने परीक्षण के बाद स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले जाने की सलाह दी। वहां ले जाने पर डाक्टरों ने महेश शुक्ला को मृत घोषित कर दिया।

    बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है। यह जानकार साथी वकील दुखी हो गए। जिला अधिवक्ता संघ हाल में शोक सभा आयोजित की गई, जहां अधिवक्ताओं ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में 3 वर्ष पूर्व पादरी के झांसे में 4 परिवारों ने कराया था मतांतरण, अब गीता-गंंगा की कसम खाकर हिंदू धर्म अपनाया

    उधर, अधिवक्ता महेश शुक्ला की मौत की जानकारी जब उनके परिवार के सदस्यों को हुई तो बिलख पड़े। उनके परिवार में एक छोटा बेटा और एक बेटी है। शनिवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को घर ले जाया गया तो माहौल शोकाकुल हो गया।