Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40वीं इंदिरा मैराथन का रूट नहीं बदलेगा, धावकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, पुरस्कार राशि बढ़ाने का भी प्रस्ताव

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 17 Nov 2025 04:44 PM (IST)

    प्रयागराज में 19 नवंबर को 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैराथन की रूपरेखा जारी की। मैराथन आनंद भवन से शुरू होकर मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी। धावकों की सुविधा के लिए ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इस बार धावकों को चिप युक्त विब नंबर दिए जाएंगे। पुरस्कार राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भी भेजा गया है।

    Hero Image

    अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में बोलते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व उपस्थित अन्य गणमान्य लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर आयोजित होने वाली देश की सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकास भवन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैराथन की पूरी रूपरेखा जारी कर दी। उन्होंने बताया कि इस बार भी मैराथन का रूट पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे

    जिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि 19 नवंबर को सुबह ठीक 6 बजे आनंद भवन के सामने से फुल मैराथन (42.195 किमी) की दौड़ शुरू होगी और भव्य समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा। पूरे रूट पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा ताकि धावकों को किसी तरह की परेशानी न हो। सुरक्षा और सुचारु संचालन के लिए सभी सेक्टरों में मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

    पहली बार धावकों को चिप युक्त विब नंबर 

    इस बार मैराथन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए पहली बार धावकों को चिप युक्त विब नंबर दिए जा रहे हैं, जैसा कि विश्व की बड़ी मैराथनों में होता है। इससे समय की सटीक गणना और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मैराथन की पुरस्कार राशि बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है, जल्द ही इस पर फैसला होने की उम्मीद है।

    प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम 

    मैराथन को बेदाग और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे देश से 1500 से अधिक खेल अधिकारी और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रयागराज बुलाए गए हैं। 18 नवंबर से ये सभी अधिकारी शहर पहुंचने लगेंगे और इनकी निगरानी में पूरा आयोजन होगा। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं ताकि धावक और दर्शक पूरी तरह सुरक्षित रहें।

    देश के टाप धावक लेंगे हिस्सा 

    हर बार की तरह इस बार भी लाखों रुपये की इनामी राशि, मेडल, ट्राफी और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। देश-विदेश के टाप धावक हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि यह मैराथन अब तक की सबसे भव्य, व्यवस्थित और अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी।

    कल शाम तक हो पंजीकरण

    क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि अभी तक 250 धावकों का पंजीकरण हो चुका है और प्रक्रिया जारी है। आज 18 नवंबर की शाम तक पंजीकरण होगा। जो धावक हिस्सा लेना चाहते हैं, वे अपना बिब नंबर जरूर ले लें।

    सेना, रेलवे व पैरामिलिट्री फोर्स के धावक भी शामिल होंगे

    उप क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद ने बताया कि इस बार सेना, रेलवे और पैरामिलिट्री फोर्स के धावक भी मैराथन में शामिल होंगे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में प्रथम को दो लाख, द्वितीय को एक लाख, तृतीय को 75 हजार रुपये मिलेंगे। चौथे से 14वें स्थान तक के 11 धावकों को 10-10 हजार रुपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। कुल पुरस्कार राशि 9 लाख 70 हजार रुपये होगी।

    शानदार प्रदर्शन करने वाले धावकों का भविष्य उज्जवल

    मैराथन में शानदार प्रदर्शन करने वाले धावकों का चयन राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीम के लिए होगा। भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तकनीकी अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और धावकों की क्षमता परखकर राष्ट्रीय टीम में जगह दिलाने की संस्तुति करेंगे।

    इस पर भी ध्यान दें

    -42.195 किमी दूरी है मैराथन की

    - 05 किमी पर मोबाइल मेडिकल टीमें होंगी

    - 01 किमी पर एनसीसी कैडेट दूरी बताने वाले बोर्ड के साथ होंगे

    - 28 पायलट (पुरुष-महिला वर्ग) धावकों के साथ दौड़ेंगे

    - 16 सुविधा बूथ पानी, ग्लूकोज, फल, स्पंज और मेडिकल मदद उपलब्ध

    16 बूथों पर मिलेगी हर सुविधा

    रूट को 16 हिस्सों में बांटा गया है। प्रमुख बूथ में अब्दुल हमीद गेट, पुलिस लाइन कालोनी मजार, सर्किट हाउस के पास इंदिरा चौराहा, बिग बाजार, बैरहना देहाती रसगुल्ला, नया पुल पोल 72-73, पोल नं. 156, श्याम कुंज विद्युत लाइट, मामा भांजा चौराहा, भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे, डांडी बाजार जतिन जनरल स्टोर, लेप्रोसी चौराहा, पहलवान बाबा मंदिर, लोकसेवा आयोग गेट और स्टेडियम के अंदर अंतिम बूथ बनाया गया है।

    मैराथन रूट पर सुबह 6-11 बजे तक यातायात प्रतिबंधित

    19 नवंबर की सुबह 6 बजे से 11 बजे तक इंदिरा मैराथन रूट पर यातायात प्रतिबंधित होगा। धावक जिस लेन पर दौड़ेंगे वहां वाहन नहीं चलेंगे। इसमें आनंद भवन से तेलियरगंज, म्योहाल, धोबी घाट चौराहा, हीरा हलवाई चौराहा, डीआइजी आफिस चौराहा, एजी आफिस, सांई मंदिर, इंदिरा गांधी चौराहा, पोलो ग्राउंड चौराहा, हाई कोर्ट, हनुमान मंदिर, गिरिजाघर चौराहा, काफी हाउस, सुभाष चौराहा, बिग बाजार, रोडवेज चौराहा, कस्टम आफिस, हनुमान मंदिर चौराहा तक सुबह छह बजे से सवा आठ बजे तक यातायात प्रतिबंधित होगा। जबकि सीएवी कालेज, पन्ना लाल रोड, स्वरूपरानी मार्ग, मेडिकल चौराहा, केपी कालेज गेट, सीएमपी, डाटपुल, देहाती रसगुल्ला, बैरहना चौराहा, बैरहना नया पुल तिराहा, नया पुल चुंगी के आगे चौराहा, महेवा गेट तिराहा, बडौदा ग्रामीण बैंक, रीवा रोड, चाका ब्लाक के पास, नंद किशोर पीजी कालेज चौराहा, उमर गंज मामा भांजा तालाब, भलरा चौराहा, दांदूपुर से पहले भारत पेट्रोल पंप के 20 मीटर आगे दांदूपुर रीवा रोड के पास तक सुबह छह बजे से 11 बजे तक मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहेगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में एटीएस यूनिट और ईवीएम वेयर हाउस की जमीन कब्जा मुक्त कराई गई, माफिया अतीक के रिश्तेदार का अवैध कब्जा था

    यह भी पढ़ें- जज बोल रहा हूं ... महिला की ड्यूटी एसआइआर से हटा दीजिए, ऐसी काल के माध्यम से अनुचित कार्य के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाया