Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh News : किशोरी आत्महत्या मामले में प्रशिक्षु सिपाही गिरफ्तार, शादी से इंकार करने पर की थी आत्महत्या

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:29 PM (IST)

    प्रतापगढ़ के लालगंज में प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आरोपित प्रशिक्षु सिपाही शिवांश शुक्ल को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार नहीं किया था। पुलिस के समझाने पर वे राजी हुए।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ के लालगंज में किशोरी के आत्महत्या मामले में प्रशिक्षु सिपाही पकड़ लिया गया है।

    संसू, जागरण, लालगंज (प्रतापगढ़)। प्रेम प्रसंग में सोमवार को किशोरी के फंदे से लटककर जान देने की घटना में पुलिस ने आरोपित प्रशिक्षु सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद गिरफ्तारी को लेकर स्वजन ने अंतिम संस्कार से मना कर दिया, लेकिन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की बात बताने व समझाने पर परिवार के सदस्यों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। आरोप है कि गांव की किशोरी का गांव के ही युवक शिवांश शुक्ल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवांश मऊ में प्रशिक्षु सिपाही है। किशोरी की मौत को लेकर उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसओ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित शिवांश की गिरफ्तारी की गई है, जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- पुलिस की ट्रेनिंग कर रहे प्रतापगढ़ के युवक पर केस दर्ज, उसने ऐसा क्या कर दिया कि किशोरी ने आत्महत्या कर ली

    सांगीपुर क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ की छात्रा थी। किशोरी का गांव के ही शिवांश शुक्ल पुत्र संतोष शुक्ल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपित द्वारा शादी से इन्कार करने से किशोरी परेशान हो उठी। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे घर के अंदर कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी।

    मौत की जानकारी होने पर स्वजन में चीख पुकार मच गई। किशोरी के भाई ने आरोपित शिवांश शुक्ल के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर बहन के साथ दुष्कर्म किया। सोमवार सुबह किशोरी की आरोपित से बातचीत हुई तो उसने शादी करने से मना कर दिया। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

    यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के जेठवारा में लूट, महिला की आवाज निकालकर नकाबपोश बदमाशों ने घर का दरवाजा खुलवाया, असलहे के जोर पर लाखों लूटे

    स्वजन के अनुसार आरोपित इस समय मऊ में पुलिस की ट्रेनिंग पर है। किशोरी चार बहनों में तीसरे नंबर पर थी। उसके एक बड़ा भाई है। पिता मुंबई में टैक्सी चालक हैं। किशोरी के मौत की जानकारी होने पर एएसपी पश्चिमी संजय राय, सीओ आशुतोष मिश्र मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।