Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज-लखनऊ रूट पर प्रतापगढ़ में नौचंदी एक्सप्रेस पलटाने की हुई थी कोशिश, जांच को पहुंचे रेलवे के अधिकारी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:38 PM (IST)

    प्रयागराज-लखनऊ रेलवे लाइन पर प्रतागपढ़ में स्लीपर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी। इस मामले की जांच करने के लिए रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर चुकी है। रेलवे इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहा है।

    Hero Image
    प्रयागराज-लखनऊ रेलवे लाइन पर ट्रेन पलटाने की कोशिश मामले में जांच करते रेलवे के अधिकारी। जागरण

    संसू,जागरण, परियावां (प्रतापगढ़)। प्रयागराज-लखनऊ रेलवे लाइन पर मंगलवार को अराजकतत्वों ने स्लीपर रखकर नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की थी। प्रतापगढ़ के परियावां-अरखा रेलवे स्टेशन के मध्य यह घटना हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। शुक्रवार को जांच  के लिए रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच दल में ये अधिकारी रहे शामिल

    रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल की गहनता से जांच-पड़ताल की। लखनऊ से आरपीएफ के एसएसपी देवांश शुक्ल थी थे। डीआरएम के पीआरओ सीनियर डीविजन लखनऊ, आरपीएफ इंस्पेक्टर रायबरेली एके सिंह, सीआइबी इंस्पेक्टर चंदन सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ऊंचाहार के साथ ही नवाबगंज एसओ संतोष सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- चार दाेस्तों को कुचलने वाला 'हत्यारा' वाहन आखिर कहां गुम हो गया..., पता लगाने में 200 सीसीटीवी फेल, प्रयागराज पुलिस परेशान

    नौचंदी एक्सप्रेस को पलटाने का था प्रयास

    प्रयागराज से सहारनपुर जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के आगे सिलावट (पत्थर) रखकर मंगलवार रात ट्रेन को पलटाने का प्रयास किया गया था। लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था। घटना परियावां के 36/C सीमा बार्डर पर फाटक के आगे हुई। स्लीपर ट्रेन के इंजन से टकराकर टूट गया था। तेज आवाज के साथ ट्रेन रुकी तो लोको पायलट ने मामले की जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी। करीब 20 मिनट ट्रेन खड़ी रही। ऊंचाहार स्टेशन पर पहुंचने पर इंजन की जांच कर ट्रेन को सहारनपुर के लिए रवाना किया गया।

    नवाबगंज थाने में अज्ञात पर दर्ज है मुकदमा

    बुधवार को ऊंचाहार आरपीएफ उप निरीक्षक हेमंत यादव ने नवाबगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ नवाबगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज से निकली सेना के योद्धाओं की टोली, 231 किमी साइकिल चलाकर पहुंचेगे भारत-पाक युद्ध के हीरो वीर अब्दुल हमीद के गांव

    पहले भी ट्रेन पलटाने का हो चुका है प्रयास

    कुंडा क्षेत्र में ट्रेन पलटाने का यह पहला मामला नही है। इसके पहले भी कुंडा हरनागंज रेलवे स्टेशन के आगे वंदेभारत ट्रेन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। मामले में जीआरपी ने दो नाबालिक युवकों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया था। यही नही मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर रेलवे ट्रैक पर साइकिल पड़ी देख ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया था। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।

    संगम एक्सप्रेस के लोको पायलट ने दिखाई थी सूझबूझ

    बरेली से प्रयागराज को जाने वाली बरेली संगम एक्सप्रेस जो की 19 जून 3:54 पर मानिकपुर के पूर्वी आउटर चाकोलिया के समीप पहुंची थी। इस समय ड्राइवर की नजर सामने रेलवे ट्रैक पर पड़ी साइकिल पर पड़ी थी, जिससे उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया था। इसकी सूचना मोमो के माध्यम से स्टेशन मास्टर कुंडा को दी थी इसके बाद निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्यवाही करते हुए ट्रैक को चालू कराया था।

    आरोपित को भेजा गया था जेल

    मामले में जीआरपी की तहरीर पर पुलिस ने फिरोज मोहम्मद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी चकोलिया मानिकपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।

    वंदे भारत पर किया गया था पथराव

    सात अप्रैल 2024 को परियावा स्टेशन के पास छोटे-छोटे बच्चों द्वारा वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था जिसमें रेलवे विभाग सख्त रवि अपनाते हुए बच्चों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था इतना ही नहीं उसी समय के आस पास सूबेदार का पुरवा गांव के सामने कुछ लोगों द्वारा इसी ट्रेन पर पथराव किया गया था हालांकि पहचान नहीं हो पाई थी।