चार दाेस्तों को कुचलने वाला 'हत्यारा' वाहन आखिर कहां गुम हो गया..., पता लगाने में 200 सीसीटीवी फेल, प्रयागराज पुलिस परेशान
प्रयागराज में मजार तिराहे के पास बुधवार देर रात दर्दनाक हादसे में बाइक सवार चार दोस्तों की मौत हो गई थी। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन दुर्घटना करने वाले वाहन का पता नहीं चल सका। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है और जल्द ही वाहन का पता लगाने का दावा किया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर के मजार तिराहे के पास बुधवार देर रात बड़ी दुर्घटना का कारण बना वाहन कहां है, इसे चलाने वाला चालक कौन है, इसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा सकी है। हालांकि कई मुहल्लों में सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा चुका है लेकिन सुराग नहीं लग सका है। बता दें कि इस हादसे में बाइक सवार चार दोस्तों की वाहन से कुचलने से मौत हो गई थी।
बाइक सवार चार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचला था
बाइक सवार चार दोस्तों को किसी वाहन ने कुचल दिया था। इसमें चारों की मौत हो गई थी, जिनके नाम आशुतोष, शनि, आदर्श और गोलू थे। किस वाहन ने चारों को कुचला था, उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने भरद्वाज, एमएनएनआइटी, अपट्रान, स्टेनली रोड, कटरा चौराहा से घटनास्थल तक करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाला, लेकिन वाहन के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस का दावा- शीघ्र मिलेगी सफलता
या यूं कह सकते हैं कि इतनी बड़ी दर्दनाक घटना में सीसीटीवी कैमरा फेल साबित हो गया है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध में पुलिस का दावा है कि वाहन के बारे में पता लगाने के लिए टीमें लगी हुई हैं और शीघ्र ही सफलता मिलेगी। वाहन का पता लग सकेगा।
कटरा में दशानन की शोभायात्रा देकर सभी लौट रहे थे बहरिया
बहरिया क्षेत्र निवासी आशुतोष, तेलियरगंज निवासी आदर्श, तेलियरगंज अंबेडकर पार्क निवासी शनि गौतम और कार्तिकेय गौतम उर्फ गोलू बुधवार देर रात कटरा में दशानन रावण शोभायात्रा देखने आए थे। वहां से वापस एक ही बाइक से चारों घर लौट रहे थे। बैंक रोड स्थित मजार तिराहे के पास केंद्रीय विद्यालय के सामने बिजली के खंभे से उनकी बाइक टकरा गई थी। चारों सड़क पर गिर पड़े थे।
शिवकुटी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर दर्ज किया है केस
उसी समय वहां से गुजरे अज्ञात वाहन ने चारों को कुचल दिया था। इसमें आशुतोष, आदर्श, शनि की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू ने गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया था। मामले में शिवकुटी पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
दो दिन से पुलिस वाहन का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। करीब 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा चुका है, लेकिन वाहन का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह का कहना है कि वाहन का पता लगाया जा रहा है। टीमें लगी हैं और जल्द ही वाहन और चालक दोनों का पता लग जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।