Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारातियों के साथ नागिन को नाचते देख भगदड़, दूल्हा मंडप छोड़ भागा

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 10:53 PM (IST)

    द्वारपूजा के दौरान नागिन धुन बजने पर नाच रहे बारातियों के बीच वास्तव में नागिन आ गई। उसे देख बारातियों में दहशत फैली, दूल्हा भी मंडप छोड़ भागा।

    बारातियों के साथ नागिन को नाचते देख भगदड़, दूल्हा मंडप छोड़ भागा

    प्रतापगढ़ (जेएनएन)। बरात में द्वारपूजा के दौरान नागिन गाने की धुन बजने पर नाच रहे बारातियों के बीच वास्तव में नागिन आ गई। उसे देख डांस करने वाले बारातियों में दहशत फैल गई। बाराती के साथ ही दूल्हा भी मंडप से भाग निकला। इसके बाद डीजे बैंड को बंद कराया गया। कुछ देर बाद नागिन जाने कहां गुम हो गई,यह तो पता नहीं लेकिन बारात में दशहत का माहौल बना रहा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: न्नाव में फोटो लेकर संदिग्ध आतंकी गाजीबाबा का सहयोगी तलाश रही पुलिस

    महेशगंज कोतवाली क्षेत्र के बधवाइत का पुरवा गांव निवासी इंद्र भवन यादव के बेटे रोहित की बारात मानिकपुर के कुशहा गांव निवासी राम आसरे के यहां आई हुई थी। बारातियों के जलपान के बाद द्वार पूजा की तैयारी शुरू हुई तो डीजे के धुन पर बारात में शामिल युवा डांस करने लगे। इसी बीच डीजे संचालक द्वारा नागिन धुन...मेरा मन डोले मेरा तन डोले मेरे दिल का गया करार रे...बजाया जाने लगा। इस पर डांस कर रहे युवक मुंह में रुमाल डालकर झूमने लगे। 

    तस्वीरों में देखें-गोरखपुर में अपनों के बीच योगी आदित्यनाथ

    इसी बीच एक नागिन निकल आई और वह भी युवाओं के बीच पहुंचकर मस्त हो गई। जब युवकों की नजर उस पर पड़ी तो वह शोर मचाते हुए भागने लगे। यह देख आसपास मौजूद बाराती भी इधर-उधर भागने लगे। लोगों को भागता देख और मंडप के बगल नागिन देख दूल्हा भी मंडप छोड़कर भाग निकला। 

    यह भी पढ़ें: योगी का नया एक्शन : प्रेजेंटेशन के बाद अब यूपी सभी विभागों के श्वेतपत्र