Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक्टर साहब, देखिए इसी सांप ने मुझे डसा है..., पालीथिन में बांधकर 5 किमी बाइक चलाकर अस्पताल पहुंचा युवक, ऐसे बची जान

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 08:53 PM (IST)

    प्रतापगढ़ जिले में एक अनोखी घटना घटी। रानीपुर पट्टी के शमशाद नामक एक किसान को सांप ने डस लिया। शमशाद ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को पकड़कर एक पलीथिन में डाला और उसे लेकर अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में सांप देखकर हड़कंप मच गया। डाक्टर ने तुरंत एंटीवेनम इंजेक्शन देकर जान बचाई।

    Hero Image
    प्रतापगढ़ में सांप के काटने के बाद युवक उसे लेकर अस्पताल पहुंचा तो हड़कंप मच गया। जागरण

    संसू, जागरण, पट्टी (प्रतापगढ़)। इसे साहस कहें, कि समझदारी या फिर जान जोखिम में डालने वाला काम। सांप के डस लेने पर पीड़ित ने दर्द व फिर से डसने की परवाह न करते हुए भाग रहे सांप को पकड़ा और पालीथिन में लेकर अस्पताल पहुंच गया। इससे वहां खलबली मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रानीपुर पट्टी का 30 साल का शमशाद किसान है। वह रविवार सुबह घर में बिजली का तार लगा रहा था। इस दौरान उसके पैर में सांप ने डस लिया। कुछ चुभने के एहसास पर उसने नीचे देखा तो सांप उसके पैर के नीचे दबा था। आम तौर पर लोग सांप के डसने पर घबरा जाते हैं। सदमें में पड़ जाते हैं, लेेकिन युवक ने तत्काल सांप को पकड़कर पालीथिन में डाल लिया।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : दिल्ली घूमकर आए छात्र की फंदे पर लटकी मिली लाश, आत्महत्या और हत्या के बीच उलझी गुत्थी

    करीब पांच किलोमीटर बाइक चलाकर सीएचसी पट्टी पहुंचा। उसने इमरजेंसी में चिकित्सक की मेज पर सांप रखा तो कर्मी किनारे हट गए। वहां मौजूद डा. नीरज सिंह ने पीड़ित से पूरी जानकारी ली। सांप को देखा तो वह काफी जहरीला लगा। शमशाद को एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया गया। दो घंटे भर्ती रहने के बाद वह सांप लेकर घर के लिए चला। रास्ते में उसे जंगल में छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें- Diputy CM ब्रजेश पाठक आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन पर तल्ख, बोले- माहौल खराब करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब मिलेगा

    चिकित्सक के अनुसार सांप के डसने पर घबराना नहीं चाहिए। इससे हृदय पर दबाव बढ़ जाता है। पीड़ित तेजी से अस्पताल आ गया। समय रहते इलाज मिल जाने के कारण उनकी जान बच गई।