प्रतापगढ़ में दर्दनाक हादसा: साकेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, मची चीख-पुकार
प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां साकेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अनिल सिंह की मौत हो गई। वे रेलवे ट्रैक से गुजर रह ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण, प्रतापगढ़। विश्वनाथगंज में साकेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। घटना से स्वजन गमगीन हैं। सहिजनपुर निवासी 50 वर्षीय अनिल सिंह रविवार शाम पांच बजे रेलवे ट्रैक से होकर कहीं जा रहे थे।
इस दौरान अयोध्या से मुंबई को जाने वाली साकेत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण पहुंचे और अधेड़ की पहचान की।
मौके पर पुलिस भी आ पहुंची। अधेड़ की मौत को लेकर स्वजन गमगीन हैं। घटना कैसे हो गई। इसकी चर्चा भी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधेड़ के बेटे प्रशांत सिंह और शशांक हैं।
स्वजन के अनुसार वह बिजली का बिल जमा करने की बात कहकर घर से निकले थे। एसओ देल्हूपुर राधेबाबू ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बंदरों ने महिला पर किया हमला, छत से गिरकर हुई दर्दनाक मौत; परिवार में मची चीख-पुकार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।