Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ में बड़ा हादसा टला, कोहरे में स्कूल बस से टकराई कार, बस में सवार सभी 27 बच्चे सुरक्षित

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 13 Dec 2025 12:39 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। संस्कार ग्लोबल स्कूल की बस, जिसमें 27 बच्चे सवार थे, एक कार से टकरा गई। घटना जेठवारा के पास भुआलपुर ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतापगढ़ में जेठवारा के निकट कोहरे में स्कूली बस और कार की टक्कर के बाद जुटी भीड़। जागरण 

    जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। ठंड के मौसम में कोहरे का आगाज हो चुका है। कोहरे की चादर जिले में शनिवार से तनने लगी। इसके चलते सड़क हादसे भी शुरू हो गए हैं। कोहरे के कारण शनिवार सुबह एक स्कूली बस से कार टकरा गई। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तथा बस पर बैठे सभी 27 बच्चे सुरक्षित रहे। कार सवारों को भी चोट नहीं आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस सवार बच्चे सहम गए थे 

    हादसे के बाद बस सवार बच्चे काफी सहम गए थे। आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बस सवार बच्चों को सकुशल बाहर निकाला और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी गई। वहां पहुंचे स्कूल के लोगों की सूचना पर बच्चों के अभिभावक भी आ गए।

    संस्कार ग्लोबल स्कूल की बस पर सवार थे बच्चे 

    बताया जाता है कि संस्कार ग्लोबल स्कूल की बस बच्चों को लेकर सुबह करीब आठ बजे जेठवारा की तरफ से टेंऊंगा स्थित स्कूल की ओर आ रही थी। वातावरण में छाए घने कोहरे के कारण भुआलपुर खेल मैदान के पास सामने से आ रही कार बस से टकरा गई।

    कार चालक भी सकुशल 

    कार चालक नरायनपुर निवासी राघव सिंह भी इस हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे की सूचना पर वहां पुलिस भी पहुंच गई। कोतवाली देहात प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि हादसे में कार और बस सवार  सभी लोग सकुशल बच गए हैं। कोहरे के कारण हादसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- PCS Mains Exam 2025 : यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन शुरू, कब है अंतिम तिथि, क्या बरतें सावधानियां

    यह भी पढ़ें- SSC Hindi Translator Exam 2025 : संयुक्त हिंदी अनुवादक की पेपर-2 परीक्षा 14 दिसंबर को होगी, प्रयागराज में 663 परीक्षार्थी