UP Police Encounter: प्रतापगढ़ में फिर मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली
प्रतापगढ़ जिले में फतनपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में चोरी और लूट के तीन अंतरजनपदीय आरोपित पकड़े गए हैं। छानापार नहर पुलिया के पास हुई इस मुठभेड़ में एक बदमाश सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ खुट्टी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों से तमंचा बाइक और मोबाइल बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़। जिले में एक बार फिर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। सोमवार रात संग्रामगढ़ के बाद बुधवार भोर फतनपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में चोरी और लूट के तीन अंतर्जनपदीय आरोपित पकड़े गए। इनमें से एक के पैर में गोली लगी है।
फतनपुर के छानापार नहर पुलिया के पास फतनपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सुरेन्द्र गुप्ता उर्फ खुट्टी सराय दली कोतवाली नगर के पैर में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। इसके अलावा उसके दो और साथी भी पकड़े गए।
घायल को सीएचसी गौरा के बाद राजा प्रताप बहादुर अस्पताल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से तमंचा बाइक मोबाइल आदि मिले हैं। चोरियों सहित कई मामले में सुरेंद्र गुप्ता की तलाश थी।
उस पर प्रयागराज, प्रतापगढ़ में चोरी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे कुल आधा दर्जन संगीन केस दर्ज हैं। इस मुठभेड़ का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी और फतनपुर थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने किया।
यह भी पढ़ें- Aligarh News: सोनू चौधरी हत्याकांड का खुलासा, वर्चस्व व प्रापर्टी की चाह में प्रापर्टी डीलर की हुई थी हत्या
छानापार नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश सुरेंद्र घायल हो गया। उसके साथ दो अन्य साथी बदमाश हरिओम पाण्डेय उर्फ सचिन पुत्र धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय भोजेमऊ फतनपुर और अंकित गुप्ता पुत्र अमृतलाल ग्राम केवराकला फतनपुर भी पकड़े गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।